Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया

X

अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट

कासगंज- भले ही प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने की लाखों कोशिश कर रही हो लेकिन भ्रष्टाचारी रिश्वत लेने से अभी भी बाज नहीं आ रहे ।ऐसा ही मामला कासगंज जनपद की पटियाली तहसील में देखने को मिला। जहाँ आज एंटी करप्शन टीम ने कासगंज जिले के पटियाली तहसील में हो रहे भ्रष्टाचार के चलते छापा मारा। तहसील में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो चंद्रपाल सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन अधिकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व तहसील पटियाली क्षेत्र के गांव नरदोली के रहने वाले जोगेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी वारिसान की जमीन में गलत लोगों के नाम हटाने के एवज मे उनसे अवैध रूप से 3000 ₹ की रिश्वत की मांग की जा रही है जिसके चलते आज एंटी करप्शन की टीम ने तहसील पटियाली में छापा मारकर रजिस्टार कानूनगो को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है ,जिसका अभियोग कोतवाली पटियाली में दर्ज कराकर क़ानूनी कार्रवाही कराई जा रही है


Next Story
Share it