Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

धर्मग्रंथों से मिलती है मानवता की सीखःप्रशांत

धर्मग्रंथों से मिलती है मानवता की सीखःप्रशांत
X

डोमनपुर हनुमान मंदिर पर हवन पूजन एवं भंडारे का हुआ आयोजन

भदोही। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत डोमनपुर गांव स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर में नववर्ष के उपलक्ष्य में जन कल्याण को लेकर सुंदर कांड पाठ के साथ वृहद भंडारे का आयोजन भदोही ब्लाक प्रमुख प्रशांत सिंह चिट्टू द्वारा किया गया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि देश और समाज में खुशहाली के साथ ही सद्भावना तथा मानवता को प्राथमिकता देने का संदेश हमें धार्मिक कार्यो से मिलता है।

कहा कि धर्म के प्रति आस्थावान होना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख श्री सिंह ने उपस्थित लोगों के बीच केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। कहा कि जनसेवा और जरूरतमंदों के हित को लेकर सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं को चलाने का काम किया है। जिसका परिणाम है कि आज समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पूरी पारदर्शीता के साथ पहुंच रही है। कहा कि योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वन को लेकर पूरी निगरानी रखने का काम किया जा रहा है। समाज का जो भी कमजोर और असहाय व्यक्ति है, उन तक सरकार की योजनाओं को ले जाकर एक ऐतिहासिक कार्य फलीभूत होता दिखायी दे रहा है। कहा कि महापुरूषों ने धर्मग्रंथों में जो भी संदेश दिया है, वह हर व्यक्ति के लिए परमहितकारी है। कहा कि हम मानव-मानव के बीच परस्पर प्रेम और सौहार्द को मजबूती के साथ आगे तभी ले जा सकते है, जब अपने दायित्वों का सही निर्वहन और उसके प्रति कर्तव्य निष्ठ हो। श्री सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में विकास और बुनियादी स्तर पर सुधार के कार्य आज जिस तरह से युद्व स्तर पर हो रहे है, निश्चित रूप से आने वाले समय में इसका एक रचनात्मक स्वरूप दिखायी देगा। कहा कि गरीब परिवारों के बीच लाभार्थी परक योजनाओं के जरिए उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कहा कि भदोही विकास खंड क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जो पात्र है, उन्हें योजनाओं से वंचित नहीं होने दिया जायेगा। वहीं श्री सिंह ने लोगों को आह्वान किया कि क्षेत्र के विकास और सामाजिक सरोकारों के प्रति मेरे स्तर से जो भी संभव होगा, उससे मैं पीछे नहीं हटूंगा। ब्लाक प्रमुख ने श्रीरामचरित मानस के कई महत्वपूर्ण विंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र संपूर्ण मानव समाज के लिए एक ऐसा संदेश है, जिसे आत्मसात कर हम देश और मानव समाज को सही दिशा में आगे ले जा सकते है। कहा कि अपने दायित्व के प्रति सही जबाबदेही से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। इस मौके पर हवन पूजन में भी लोगों ने सहभाग किया। कार्यक्रम में नीरज सिंह, मुन्ना तिवारी, गया सिंह, पट्टर उपाध्याय, सभाजीत सिंह, संतोष मिश्र, नन्हे सिंह, निहाला सिंह, बच्चन, भोनू तिवारी, चंद्रप्रकाश सिंह, कृपा सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट :विष्णु दुबे औराई भदोहीं

Next Story
Share it