Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कलक्ट्रेट में आवारा पशु बांधने पहुंचे सपाई, एसपी सिटी से नोकझोंक

कलक्ट्रेट में आवारा पशु बांधने पहुंचे सपाई, एसपी सिटी से नोकझोंक
X

मेरठ । आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या और फसलों के नुकसान को लेकर सपा नेता अतुल प्रधान ने कार्यकर्ताओं के साथ कमिश्नर पार्क में पहले सभा की। इसके बाद रैली निकालकर मेरठ कॉलेज की ओर बढ़ गए। कलक्ट्रेट में आवारा पशुओं को लेकर हंगामा करने की सूचना पर दोपहर 12 बजे से कमिश्नरी चौक पर खड़े एसपी सिटी रणविजय सिंह और एडीएम सिटी मुकेश चन्द्र देखते ही रह गए और सपाई दो आवारा पशुओं को लेकर मेरठ एसएसपी आवास तक आ पहुंचे।

सरकार के खिलाफ नारेबाजी

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ ही रहे थे कि भनक लगते ही एसपी सिटी और एडीएम सिटी एसएसपी आवास के पास पहुंच गए और सपा नेता को वहीं पर रोक लिया। भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों को सपा नेता ने ज्ञापन दिया। कहा कि किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। आवारा पशुओं की वजह से किसान तबाह हो गया है। गेहूं की फसल तक नहीं बो पा रहे हैं। शासन और प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किया। कहा कि शहर में आवारा पशुओं की वजह से सड़क पर निकलना दूभर है। योगी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

फोर्स तैनात रही

एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने कहा कि समस्या का निदान जल्द किया जा रहा है। सपा नेता ने कहा कि अगर पांच जनवरी तक समस्या का निदान नहीं होता है तो फिर आंदोलन करेंगे। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। बता दें कि सपा नेता ने सुबह 11 बजे आवारा पशुओं के साथ कलक्ट्रेट पहुंचने का एलान किया थे। इसके बाद कलक्ट्रेट में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। एसपी सिटी और एडीएम सिटी भी दोपहर 12 बजे से मुस्तैद हो गए थे। कलक्ट्रेट के प्रवेश द्वार और कमिश्नरी चौक तक पुलिस की तैनाती कर दी गई थी।

Next Story
Share it