Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कुशीनगर में कैश वैन से 1 करोड़ 58 लाख की लूट

कुशीनगर में कैश वैन से 1 करोड़ 58 लाख की लूट
X

हाटा कोतवाली इलाके के हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर बकराबाद गांव के दुर्गा मंदिर के पास बदमाशो ने फायरिंग कर रेडिएंट कंपनी का एक करोड़ 58 लाख रुपये लूट लिए। छह-सात की संख्या में बदमाश दो बाइक और बोलेरो से पीछा करते आए और वारदात को अंजाम देने के बाद भाग गए। सूचना के बाद एडीजी, आईजी, एसपी और एएसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुँच गई और घटना की जानकारी जुटाने में जुट गई।

रामपुर बुजुर्ग प्रतिनिधि के अनुसार रेडियेनट कंपनी के कैशियर गोरखपुर के पिपराच निवासी तेज प्रकाश सिंह और वैन चालक बिहार के गोपालगंज के सिसवनिया निवासी दीपक यादव सहजनवा रिलांयस के पेट्रोल पंप व सोनबरसा पेट्रोल पंप से कैश लिए। फिर कुशीनगर जिले के कप्तानगंज इलाके के हरपुर में स्थित पीएनबी बैंक में जमा करने जा रहे थे।

हाटा इलाके के बकराबाद गांव के दुर्गा मंदिर के पास ही लोग पहुँचे थे। तभी पल्सर व अपाची और बोलेरो सवार छह सात की संख्या में रहे बदमाशो ने पीछा करके रोकने का प्रयास किया। जब चालक ने कैश वैन नही रोक तो फायरिंग कर दिए। संयोग से गोली वैन के आगे शीशे में लगी और चालक ने घबड़ा कर गाड़ी रोक दी। बदमाशो ने असलहा सटा दिया और अलग अलग बैग में रखे कैश को लूट लिए और भाग निकले।

एसपी राजीव नारायन मिश्र ने बताया रेडिएंट कंपनी के कर्मचारी पिपराइच निवासी तेज प्रताप सिंह और गोपालगंज के सिसवनिया निवासी चालक दीपक यादव ही कैश वैन में मौजूद थे। जबकि कोई गार्ड नही था। पूछताछ में बताए कि दो जगह रिलायंस पेट्रोल पंप और एक जगह टोल प्लाजा से रुपये लिए। जबकि टोल प्लाजा का कैश भेजवा दिए थे। शेष रकम लेकर हरपुर पीएनबी में जमा करने जा रहे थे।

दो बाइक पर तीन चार बदमाश और बोलेरो में सिर्फ चालक था। बदमाशो के जरिए एक करोड़ 58 लाख लूट ले जाने की बात बता रहे है। घटना के वर्कआउट के लिए कई टीमें लगा दी गई है। जबकि एडीजी दावा शेरपा ने घटना पर कड़ी नाराजगी जताई और खुलासा करने का निर्देश दिया है। अलग अलग पुलिस टीमें जांच पड़ताल में जुट गई है।

Next Story
Share it