Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कांग्रेस पार्टी ही सर्वजन की पार्टी, अगली सरकार केंद्र में कांग्रेस की ही बनेगी : पांडेय

कांग्रेस पार्टी ही सर्वजन की पार्टी, अगली सरकार केंद्र में कांग्रेस की ही बनेगी : पांडेय
X

वासुदेव यादव

बस्ती। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जननेता श्री वीरेंद्र प्रताप नारायण पाण्डेय के नेतृत्व में ब्लॉक स्तर पर इकाई को मजबूत करने के लिए सभी ब्लॉक अध्यक्षो को निर्देश और जिम्मेदारियां सोमवार को प्रदान की गई है।

यहां पार्टी कार्यालय पर सभी नेताओं को बताया गया कि मिशन 2019 को सफल बनाने में अभी से सब जुटे। केंद्र में अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की ही बनेगी। जन विरोधी जाती धर्म की राजनीति करने वाली जुमलेबाज पार्टी से जनता अब ऊब चुकी है। हर ओर भाजपा की पराजय हो रही है।

जबकि युवा कांग्रेस व मीडिया प्रभारी युवा लोकप्रिय नेता गोपाल पाण्डेय ने कहा की कांग्रेस अब वापसी की तरफ आ रही है। आगामी 2019 लोकसभा के चुनाव के लिए कांग्रेस विजय की ओर है। युवा कांग्रेस के साथ है। युवाओं किसानों गरीबो की हमदर्द मात्र कांग्रेस पार्टी है। जुमलेबाज पार्टी व फर्जी बयानबाजी से जनता अब ऊब चुकी है। देश प्रदेश में अब आने वाला समय अब कांग्रेस पार्टी है। अतः पार्टी नेता अभी से 2019 हेतु कमर कस ले।

आज जनता भी जान चुकी है कि बीजेपी ने उनके विश्वास को छला है । हालात तो ये हो गए है की आज बीजेपी में सिलसिलेवार इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा व ज्योतिबा फुले आदि खुद बीजेपी के नेता आज डूबती हुई नाव व भारतीय जनता पार्टी को छोड़ रहे है। भाजपा का अब आमजन से वास्ता नही है। वह पूंजीपतियों की पार्टी हो गई है।

कांग्रेस पुनः देश मे सत्ता वापसी की ओर अग्रसर है औऱ जनता को अच्छी सरकार देने की पुरानी नीतियों पे खरी उतरेगी।

युवाओं का मुद्दा उठाते हुए गोपाल पाण्डेय ने कहा बीजेपी ने रोजगार के नाम पर युवाओं को भाजपा ने मात्र धोखा दिया है। आज के युवा वर्ग रोजगार हेल्थ शांति व देश का उत्थान चाहता है। लेकिन भाजपा जाती धर्म के नाम पर सबको छल व लड़ा रही है।

युवाओं का ये आक्रोश इस बार आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में जरूर दिखाई देगा ।

युवा वर्ग एक बार पुनः कांग्रेस को चुनेगा । वास्तव में देश मे एक मात्र सभी वर्गों की हितैषी पार्टी कांग्रेस ही है।

इस दौरान अन्य नेताओं ने अपने विचार प्रकट किए और पार्टी के विजय हेतु मिशन 2019 को सफल बनाने का संकल्प भी लिए। इस मौके पर काफी संख्या में पदाधिकारी व नेतागण मौजूद रहे।

Next Story
Share it