Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या हनुमागढ़ी के साकेतवासी गद्दीनशीन महन्त रमेशदास काे दी गई श्रद्धांजलि

अयोध्या हनुमागढ़ी के साकेतवासी गद्दीनशीन महन्त रमेशदास काे दी गई श्रद्धांजलि
X

वासुदेव यादव

अयाेध्या। श्री रामनगरी में बजरंगबली की प्रधानतम पीठ हनुमानगढ़ी मन्दिर के गद्दीनशीन महन्त रमेश दास महाराज काे उनके त्रयाेदश संस्कार पर सन्त-महन्ताें ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस माैके पर उत्तर प्रदेश शासन के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, सांसद लल्लू सिंह पूर्व मंत्री पवन पांडेय भी पहुंचे। जिन्होंने साकेतवासी गद्दीनशीन काे श्रद्धासुुमन अर्पित किया। बता दें कि विगत 25 नवम्बर काे गद्दीनशीन स्व. रमेश दास महाराज का निधन हाे गया था। जाे काफी गम्भीर बीमारी से पीड़ित थे और दिनाें से जूझ रहे थे।

शनिवार को उनका त्रयाेदश संस्कार मनाया गया, जिसके उपलक्ष्य में उनके इमली बगिया रामकाेट स्थित निवास स्थान पर विशाल भण्डारे का आयाेजन हुआ। भण्डारे में सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी की चाराें पट्टी समेत बड़ी संख्या में संत-महंत व भक्ताें ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर साकेतवासी गद्दीनशीन महन्त रमेश दास महाराज के उत्तराधिकारी महन्त श्री कल्याण दास महराज ने आए हुए सभी संत-महंताें और विशिष्ट जनाें का स्वागत-सत्कार किया। उन्हाेंने कहा कि मैं अपने गुरूदेव की बाताें का हमेशा अनुसरण करता रहूंगा और उनके बतलाए हुए मार्ग पर चलने का पूरा प्रयास करूंगा। उनकी कमी हम लाेगाें काे हमेशा अखरती रहेगी, जिसकी भरपाई करना भविष्य में बहुत ही मुश्किल हाेगा। इस दौरान लगभग 10 हजार सन्त महन्त शिष्यों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किये।

इस माैके पर बसंतिया पट्टी के महन्त संतराम दास, महन्त धर्मदास, महन्त मनमाेहन दास, महन्त रामकुमार दास, महन्त सन्दीप दास, महन्त गाैरीशंकर दास, पहलवान हेमन्त दास, कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री, सांसद लल्लू सिंह, महापाैर ऋषिकेश उपाध्याय, महन्त बलराम दास, दशरथगद्दी महन्त बृजमाेहन दास, महन्त लक्ष्मण दास, महन्त प्रेमदास, पार्षद पुजारी रमेश दास, पुजारी राजू दास, सपा नेता पंकज पाण्डेय, पूर्व जिप सदस्य डिप्पुल पाण्डेय, भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, बालकृष्ण वैश्य, मिण्टू प्रधान, परमानन्द मिश्र, अनमाेल यादव, वासुदेव यादव,चाैधरी बलराम यादव, शक्ति जायसवाल, श्रीचन्द यादव, चन्दन यादव सपा नेता हरेंद्र यादव, पत्रकार राम मूर्ति, लड्डू लाल यादव, संजय यादव, बृजेश दास जी , संदीप दास आदि समेत बड़ी संख्या में सन्त-महन्त और भक्तगण उपस्थित रहे।

Next Story
Share it