Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फौजी जीतू के भाई की जनरल से अपील, जांच पूरी होने तक कस्टडी में रखे सेना

फौजी जीतू के भाई की जनरल से अपील, जांच पूरी होने तक कस्टडी में रखे सेना
X

बुलंदशहर, । स्याना बवाल में आरोपित बनाए गए फौजी जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू के पक्ष में उसका बड़ा भाई धर्मेंद्र मलिक उतर आया है। धर्मेंद्र का दावा है कि पुलिस ने उसके भाई को बवाल में फर्जी फंसाया है। धर्मेंद्र ने सेना के जनरल से अपील की है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती उसके भाई को सेना की कस्टडी में रखा जाए। अगर वह जांच में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

पुलिस ने फंसाया

धर्मेंद्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए एक वीडियो भी दिखाया है, जिसमें उसका भाई सफेद और काले रंग की हाफ जैकेट और अंदर टीशर्ट पहने हुए है। धर्मेंद्र ने कहा कि पुलिस जिस वीडियो के जरिए जीतू को कोतवाल की हत्या का आरोपित मान रही है, उसमें वह है ही नहीं। जिस वक्त पुलिस चौकी के पास हिंसा हुई थी उसका भाई ड्यूटी जॉइन करने के लिए कश्मीर के लिए निकल पड़ा था। धर्मेंद्र ने कहा कि जब तक उसके भाई को इंसाफ नहीं मिलता वह अपने शरीर से सेना की वर्दी नहीं उतारेगा।

Next Story
Share it