Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या में 6 दिसम्बर को कारसेवा का ऐलान करने वाले कमलेश तिवारी गिरफ्तार

अयोध्या में 6 दिसम्बर को कारसेवा का ऐलान करने वाले कमलेश तिवारी गिरफ्तार
X


अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने की बरसी यानी 6 दिसंबर को कारसेवा करने की घोषणा करने वाले हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी को सोमवार तड़के 4 बजे लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया. अयोध्या पुलिस ने कमलेश तिवारी को ट्रांजिट रिमांड लेकर अयोध्या के सीजेएम कोर्ट में पेश किया.

कमलेश तिवारी अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए कारसेवा करने के लिए अयोध्या आने की योजना बना रहा था, लेकिन इससे पहले ही उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं हिरासत में लेने के बाद तत्काल पुलिस ने उसे सीजेएम कोर्ट में पेश कर दिया. गिरफ्तारी की पूरी कार्रवाई के दौरान किसी बवाल की आशंका को देखते हुए अयोध्या कचहरी परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे और कमलेश तिवारी को कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान पूरा कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा.

अयोध्या में इस वर्ष विवादित ढांचे की बरसी के मौके पर हिंदू संगठनों ने कई कार्यक्रमों की घोषणा की है जिसे लेकर प्रदेश की योगी सरकार और जिले की पुलिस बेहद सतर्क है. एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि कमलेश तिवारी ने दो दिन पूर्व प्रेस कांफ्रेंस कर यह दावा किया था कि वह अयोध्या में विवादित परिसर का गेट तोड़ कर कारसेवा करेंगे. जिसकी वजह से गिरफ्तारी के आलावा कोई विकल्प नहीं था. फिलहाल कमलेश तिवारी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है.

बता दें अयोध्या में प्रवीण तोगड़िया के कार्यक्रम में भी हुए बवाल में कमलेश तिवारी वांछित चल रहा था. वीडियो में पहचान होने के बाद अयोध्या पुलिस ने कमलेश तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

Next Story
Share it