Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया

स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया
X

मुरादाबाद कुंदरकी : पुलिस महानिदेशक के आदेश अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद की पहल पर पूनम सिरोही क्षेत्राधिकारी कोतवाली/प्रभारी एंटी रोमियो स्क्वाड जनपद मुरादाबाद द्वारा एक स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम , बाल यौनाचार तथा अन्य गंभीर अपराध एवं बुराइयों के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाने हेतु पूरे जनपद में 14 तारीख से चलाया जा रहा है

उक्त कार्यक्रम के अनुसार आज को एंटी रोमियो स्क्वाड जनपद मुरादाबाद द्वारा गगन यादव (जिला मद्य-निषेध अधिकारी ) तथा डॉक्टर प्रशांत राजपूत (राष्ट्रीय सलाहकार जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ तथा नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के डायरेक्टर /काउंसलर मुनासिब अली,परबेज भाई, कलीम अख्तर तथा सब इंस्पेक्टर श्री उत्तम कुमार के सहयोग से किसान पब्लिक इंटर कॉलेज कुंदरकी (लगभग 900 छात्र/छात्राएं) तथा जेएलएम इंटर कॉलेज कुंदरकी (लगभग 600 छात्र/छात्राएं ) में कैंप लगाकर उपस्थित प्राचार्य विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं को ड्रग्स एब्यूज, बाल यौनाचार तथा अन्य गंभीर अपराध एवं बुराइयों आदि से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरुक किया गया एवं सभी को भविष्य में नशा नहीं करने तथा अपराध एवं बुराइयों से दूर रहने की शपथ दिलाई गई तथा छात्र-छात्राओं के भी ड्रग्स एब्यूज तथा अपराध एवं बुराइयों पर व्याख्यान कराए गए तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर मनोबल व आत्मविश्वास बढ़ाया गया...

. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it