Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वन विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

वन विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
X

चंदौली जनपद के सैय्यदराजा, बगहीं में स्थित वन विभाग के चेक पोस्ट पर अवैध वसूली,भ्रष्टाचार व शोषण के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन महेन्द्र कुमार सिंह सह संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के नेतृत्व में किया जा रहा है। महेन्द्र सिंह ने बताया कि वन विभाग द्वारा भारी भ्रष्टाचार रेंजर आर के दिक्षित द्वारा किया जा रहा है। वन विभाग के चेक पोष्ट पर प्रतिदिन कोयला व बालू लदे ट्रकों से ट्रांजिट शुल्क की वसूली होती है। प्रतिदिन यहां से दो सौ से तीन सौ ट्रक कोयला व बालू लदे ट्रक पास होते हैं। सुदर्शन न्यूज चैनल बहुत ही जोरदार ढंग से वन विभाग में भ्रष्टाचार की खबर को पूर्व में दिखा चुका है। उसके बाद भी रेंजर आर के दिक्षित के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा दिन प्रतिदिन वन विभाग में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। जहां योगी सरकार पूरे प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करना चाहती है। वहीं चंदौली जनपद के सैय्यदराजा, बगहीं मेंं वन विभाग के चेकपोस्ट पर भारी भ्रष्टाचार का खेल सामने आया है। लोगों ने बताया की ट्रकों से ट्रान्जिट शुल्क के अलावा पांच सौ से दो हजार रूपये बालू से और सौ रूपये से पांच सौ रूपये कोयला की ट्रकों से वसूली की जाती है। इस तरह प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख रूपये की प्रतिदिन वसूली की जाती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बालू वन ऊपज नहीं है। ऐसे में बालू पर कोई भी शुल्क नहीं लगना चाहिए। इसके बावजूद गाड़ियों से दो हजार से तीन हजार रूपये वसूली की जाती है। सितंबर 2017 में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद तत्कालीन डीएफओ गोपाल ओझा और वन क्षेत्राधिकारी नरेंद्र कुमार राय ने वसूली बंद कर दिया था। डीएफओ व रेंजर का तबादला हो जाने के बाद फिर से वसूली जोरदार ढंग से शुरू कर दी गयी है। क्षेत्रीय लोगों व ट्रक चालकों का आरोप है कि सुविधा शुल्क वन विभाग को न देने पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा काफी परेशान किया जाता है। इससे पैसा देने में ही ट्रक चालक अपना भलाई समझते हैं। सैय्यदराजा, बगहीं स्थित वन विभाग कार्यालय द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश को न मानना व राज्य सरकार के वन विभाग द्वारा जारी शासनादेश की खुली धज्जियाँ उडाते हुए वन क्षेत्र के बाहर से खनन बालू पर भी शुल्क लिया जा रहा है। सैय्यदराजा, वगहीं वन विभाग के कार्यालय पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के वावजूद बालू लदे ट्रकों से वसूली को अभी कुछ दिन पहले आई जी जोन वाराणसी विजय सिंह मीना ने संज्ञान में लेते हुए एसपी चंदौली संतोष कुमार सिंह को जांच के निर्देश दिये थे।एसपी संतोष कुमार सिंह ने इस मामले की जांच को क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल को सौंपी थी। उसके बाद सैय्यदराजा, वगहीं वन विभाग चेक पोष्ट पर हड़कंप मच गया था। कुछ दिन वसूली बंद थी उसके बाद फिर से वसूली धडल्ले से चालू हो गयी है।

प्रशान्त सिंह

Next Story
Share it