Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बस्तर में जब भी आया हूं विकास की नई योजना लेकर आया

बस्तर में जब भी आया हूं विकास की नई योजना लेकर आया
X

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर रैली में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने चुनावी को सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर में जब भी आया हूं विकास की नई योजना लेकर आया हूं। पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अब भेदभाव नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि अब सही व्यक्ति तक उसका हक पहुंच रहा है। सरकार हर वक्त जनता के साथ खड़ी है।

पीएम ने आगे कहा कि पहले की सरकारों में इतने काम नहीं हो पाते थे। लेकिन अब बिचौलियों के खत्म होने के चलते ज्यादा काम हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने बिचौलियों को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी चुनाव से ठीक पहले केन्द्र और राज्य सरकार के काम लोगों के सामने गिनाए और विपक्ष पर निशाना साधा।

उधर, राहुल गांधी की चार अन्‍य रैलियां कोंडागांव, चारमा , पखंजुर और दोंगागढ़ में होंगी। सोमवार को 18 सीटों पर होने वाले पहले चरण के चुनाव से पहले 10 नवंबर चुनाव प्रचार की आखिरी तारीख है। इस तरह से प्रधानमंत्री मध्‍य प्रदेश में 9 से 10, राजस्‍थान में 7 से 8, छत्‍तीसगढ़ के दूसरे चरण और तेलंगाना में 3 से 4 रैलियों को संबोधित कर सकते हैं।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 5 राज्‍यों- मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, राजस्‍थान, तेलंगाना और मिजोरम में हो रहे विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। इसको देखते हुए दोनों ही प्रमुख सियासी दलों बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है।

Next Story
Share it