Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती

धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती
X

संतकबीरनगर-शहर के इलाहाबाद बैंक परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। भजन-व पूजन अर्चन के कार्यक्रम का सिलसिला देर रात तक जारी रहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने कहा कि पर्व, त्योहार और उत्सव भारतीय संस्कृति के आवश्यक अंग-उपांग हैं। यह तत्व मनुष्य के जीवन व्यवहार के केन्द्र बिंदु में रहते हैं। इन्हीं केन्द्र बिंदुओं के चारों ओर भावनाओं, विश्वास, विचार और धार्मिक आचार व्यवहार का विस्तार होता है। मनुष्य समूह रूप से स्वत: ही मन और आत्मा की एकता के सूत्र में बंधने लगता है। ख्याति प्राप्त भजन गायक सरदार हरिमहेंद्र पाल सिंह रोमी ने गणपति वंदना कर महासहबली के भजन सुनाकर सभी को भक्ति मंदाकिनी में गोता लगवाया। हर भजन पर भक्त तन्मयता से तालियां बजाकर दोहरा रहे थे। भज ले प्यारे राम-राम बेड़ा पार करेंगे, हनुमान.. बजरंग बली के नाम की मस्ती छायी..चले आओ बजरंगी प्रभु साथ लेके, गदा हाथ ले के.. आदि भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।इस मौके पर सदर सी ओ रमेश कुमार महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता अग्रहरी राजेश चिरानिया, अरुण चिरानिया, दिनेश चिरानिया, उमंग छपरिया विवेक छपरिया. आनंद वर्मा. अजय वर्मा. अंकुर, अमन, गौरव रूंगटा,आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it