Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपा हिन्दुओ को बेकूफ़ बनाती है: तोगड़िया

भाजपा हिन्दुओ को बेकूफ़ बनाती है: तोगड़िया
X

राम मंदिर नही तो बीजेपी को ओट नही: तोगड़िया

वासुदेव यादव

अयोध्या। धर्मनगरी अयोध्या पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि जिन भाजपा के लोगों ने राम मंदिर बनाने के नाम पर वोट लिया और राम भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया। उनके लिए अब हिंदू समाज खुले तौर पर नारा दे रहा है

नो मंदिर नो वोट

मतलब अगर मंदिर नहीं बना सकते तो वोट लेने का कोई अधिकार नहीं है। अयोध्या में मौजूद डॉ प्रवीण तोगड़िया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए साफ तौर पर कहा कि बीते 4 वर्षों में केंद्र की सरकार पूरी तरह से विफल रही है। बीजेपी सरकार न तो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर कोई कदम उठा सकी ना कश्मीर के मुद्दे पर ना ही किसानों के मुद्दे पर न ही बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर ,उल्टे राम भक्तों की आवाज को दबाया जा रहा है। अयोध्या में राम भक्तो पर अत्याचार करवा रही है।

तोगड़िया ने कहा कि राम द्रोहियों का वोट के आधार पर बहिष्कार होगा और अगले चुनाव में जनता इन्हें जवाब देगी। तोगड़िया ने खुले तौर पर कहा भाजपा और संघ के लोगों ने देश के हिंदू समाज को धोखा देने बेकूफ़ बनाने व ठगने का काम किया है। राम के नाम पर वोट लेकर राम के नाम पर उन्होंने चुप्पी साध ली है। उल्टे राम के लिए आवाज उठाने वालों का दमन उत्पीड़न करने का प्रयास किया जा रहा है। मैं यह नहीं कहता कि अब भाजपा की जगह कांग्रेस को वोट दिया जाए बल्कि तोगड़िया ने अपने बयान में स्पष्ट किया अब एक नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है जो भगवान राम के मंदिर के मुद्दे पर काम करें देश की आर्थिक समृद्धि के विषय पर सोचे और बेरोजगारी महंगाई पर काबू करें। वर्तमान सरकार ने ये सारे वादे किए थे साढ़े चार साल के कार्यकाल में सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया है। देश की जनता के साथ और 100 करोड़ राम भक्तों की भावना के साथ खिलवाड़ किया है। अब वक्त आ गया है जवाब दिया जाए। बताते चलें कि डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने घोषणा की है कि मंगलवार की सुबह अपने समर्थकों के साथ अयोध्या में राम कोट की परिक्रमा करेंगे। वहीं समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन के लिए यह कार्यक्रम भी एक बड़ी चुनौती होगा। बहरहाल कल मंगलवार को तोगडिया अयोध्या राम कोट की परिक्रमा करने का ऐलान किया है पर परमिशन नही है। इस दौरान खड़ेश्वरी मन्दिर के महन्त राम प्रकाश दास महराज, स्वामी दिलीपदास जी, करपात्री जी आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it