Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद: चामुण्डा मंदिर में साफ-सफाई को लेकर दो पक्षों में हुआ पथराव

मुरादाबाद: चामुण्डा मंदिर में साफ-सफाई को लेकर दो पक्षों में हुआ पथराव
X

मुरादाबाद: चामुण्डा मंदिर पर साफ सफाई को लेकर अलग-अलग समुदाय के दो लोग आमने सामने आ गए. दोनों पक्षो ने अपनी-अपनी छतों से एक दूसरे पर जमकर पथराव किया. पथराव में एक व्यक्ति घायल हो गया. झगड़े की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है.

पूरा मामला भोजपुर थाना क्षेत्र के चकबेगमपुर गांव के चुमण्डा मंदिर का है. यहां हर साल नवरात्रि में माता का जागरण होता है. बारिश की वजह से चामुंडा परिसर में बहुत घास हो गयी थी, जिसकी सफाई को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव कर दिया. पत्थर लगने से एक युवक घायल हो गया.

झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव में पीएसी बल तैनात कर दिया है. चामुण्डा मंदिर के पास रहने वाले नवी जान का कहना है कि कुछ लड़के यहां आकर खड़े होते हैं और हमारे घर की महिलाओं से छेड़छाड़ करते है , जिसका विरोध करने पर कई लोगों ने मिलकर हमारे घर पर पथराव कर दिया.

सीओ ठाकुरद्वारा विशाल यादव ने बताया कि चमुंडा मंदिर में साफ सफाई को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है. मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मारपीट करने वालों की तलाश की जा रही है.

Next Story
Share it