Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जेल में बंद माफिया मुन्ना बजरंगी के फेसबुक पेज की होगी जांच

जेल में बंद माफिया मुन्ना बजरंगी के फेसबुक पेज की होगी जांच
X
वाराणसी -संगीन मामलों के आरोपित माफिया प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी के फेसबुक पेज को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है। जेल में रहने के बावजूद पेज रोजाना अपटेड हो रहा है। एडीजी पीवी रामाशास्त्री ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने के निर्देश दिये हैं।
मुन्ना बजरंगी इस वाराणसी जोन से बाहर झांसी जेल में है और वह जौनपुर का निवासी है। लेकिन उसके फेसबुक पेज के अपडेट होने को लेकर कुछ लोगों ने एडीजी जोन से शिकायत की थी। बजरंगी का फेसबुक पेज काफी समय से है लेकिन कोई पोस्ट नहीं पड़ी थी। लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद बजरंगी की सोशल मीडिया पर सक्रियतां बढ़ी। ललकारने वाले पोस्ट पड़ने लगे।
इस बीच पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लेकर पोस्ट डाले गये। इस पेज से हजारों लोग जुड़े हैं। बजरंगी की एक यूथ ब्रिगेड भी है। लेकिन इसका कर्ताधर्ता पिछले दिनों संगीन मामले में जेल जा चुका है। सोशल मीडिया के जरिये इन दिनों भाजपा विधायकों से रंगदारी मांगी जा रही है और बजरंगी भी भाजपा विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की हत्या का आरोपित हैं। इसलिए भी पुलिस सतर्कता बरत रही है।
Next Story
Share it