Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कपड़े के फैक्ट्री में लगी आग

कपड़े के फैक्ट्री में लगी आग
X

:अनिता गुलेरिया की रिपोर्ट

दिल्ली :बुराड़ी मे रिहायशी इलाके की तोमर कॉलोनी,गली नंबर-7 मेआज सुबह 4:00 बजे के करीब अवैध रूप से बनी कपड़े की फैक्ट्री की पहली मंजिल में लगी आग ने तेजी से फैलाव करते हुए तीनों मंजिल को अपनी भीषण चपेट में ले लिया । सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची थाना पुलिस और दमकल विभाग की 22-23 गाड़ियों ने पांच घंटे की कड़ी मुशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया । दमकल विभाग के अनुसार फैक्ट्री के अंदर कपड़े के बड़े-बड़े रोल पड़े हुए थे । जिससे आग का जल्दी और ज्यादा फैलाव हुआ । दमकल अधिकारियों के अनुसार फैक्ट्री के अंदर आपातकालीन समय के लिए कोई किसी तरह के बचाव उपकरण नहीं लगाए हुए थे ।



सुबह 4:00 बजे का समय होने के कारण कोई भी गोदाम में मौजूद नहीं था । नहीं तो यह हादसा एक बहुत-बड़े भयंकर हादसे का रूप अख्तियार कर सकता था । आग लगने के पुख्ता कारणों का अभी पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है । पुलिस और दमकल विभाग इस मामले की पूरी तफ्तीश में जुटे हैं । जिस इलाके में यह हादसा हुआ है ,वहां आसपास में और भी इस तरह के कई गोदाम और फैक्ट्रियां अवैध-रूप से प्रशासन की नाक के नीचे चल रहे हैं । इस तरह रिहायशी इलाका होने के बावजूद यहां पर तमाम सुरक्षा के नियमों को ताक पर रखते हुए गैरकानूनी तरीके से सारे नियमों का उल्लंघन करते हुए कई जिंदगियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । आए दिन इस तरह के होने वाले हादसों का दोषी आखिर हमारी सरकार नहीं तो और कौन है ......? रिहायशी इलाकों के अंदर चल रहे इस तरह के गोदाम-फैक्ट्री अक्सर प्रशासन को क्यों नजर नहीं आते.....? क्यों इन्हें देखते हुए भी अनदेखा किया जाता है ....? इस तरह से यह गैर कानूनी-काम प्रशासन की मिली-भगत के बिना नहीं हो सकता । पुलिस ने फैक्ट्री-मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है ।

Next Story
Share it