Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ब्रह्मदेव समाज ने गुजरात में भरी हुंकार: प्रेम शंकर मिश्र

ब्रह्मदेव समाज ने गुजरात में भरी हुंकार: प्रेम शंकर मिश्र
X
राजकोट गुजरात में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 13 अप्रैल 2018 से 18 अप्रैल 1018 तक 6 दिवसीय कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है । 13 अप्रैल को भगवान परशुराम की 6 फीट ऊंची मूर्ति को किशनपरा चौक पर पंडाल में स्थापित करके वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा आयोजन की शुरुएआत की गई ।दिनांक 14 अप्रैल को राजराजेश्वर भगवान परशुराम के जीवन चरित्र पर आधारित नाट्यमचंन हुआ जिसमें प्रतिभाग करने वाली टीम को ब्रह्मदेव समाज के संस्थापक पण्डित राकेश शुक्ल एवं संस्था के राष्ट्रीय महासचिव मिलनभाई शुक्ल ने स्मृति चिन्ह एवं नकद धनराशि से पुरस्कृत किया।
दिनांक 15 अप्रैल को विभिन्न जनपदों से आये हुए लगभग 5 हजार ब्राह्मण भाइयों एवं बहनों ने जय श्री परशुराम एवं हर हर महादेव के नारे के उद्घोष से हुंकार भरी तथा 10 किलोमीटर की रैली में अपनी बौद्धिकता एवं सौहार्द्र का परिचय देते हुए इस बात का पूरा ध्यान रखा कि किसी भी यात्री एवं मरीज को इस शोभायात्रा के दौरान कोई कठिनाई अनुभव न हो।
रैली के समापन के बाद संस्थापक राकेश शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलित करके महाआरती प्रारंभ की तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता को कायम रखते हुए बिना किसी जातीय एवं साम्प्रदायिक द्वेष के पूरे ब्राह्मण समाज के संगठित और मजबूत होने का आह्वाहन किया तथा रैली में उपस्थित ब्राह्मण भाइयों एवं नारी शक्तियों का आभार प्रकट करते हुए ऐसे ही संगठित होकर ब्रह्मदेव समाज से जुड़ने और जोड़ने का आह्वाहन किया।

















राष्ट्रीय महासचिव मिलन भाई शुक्ल में विप्रजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा अब ब्राह्मणों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो ब्राह्मण का सम्मान करेगा,वही देश पर राज करेगा।
गुजरात प्रभारी भारत भाई जानी,दिल्ली प्रभारी आनंद मोहन दीक्षित , एवं महाराष्ट्र प्रभारी प्रताप पांडेय ने संयुक्त रूप से दहाड़ लगाते हुए कहा कि हम शास्त्र के साथ ही साथ शस्त्र के भी अभ्यासी हैं अतः यदि हमारे ब्राह्मण समाज की गरिमा को आहत किया गया तो अब हम चुप रहने वाले नहीं ।
गुजरात उपाध्यक्ष समीर भाई खीरा ने कहा कि वर्तमान आरक्षण व्यवस्था ,हिन्दू देवी देवताओं एवं धर्मग्रन्थों का अपमान अब किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा ।
इस अवसर पर गुजरात प्रान्त के विभिन्न राज्यों से आये हुए पदाधिकारियों को संस्थापक एवं संयोजक राकेश शुक्ल और मिलनभाई शुक्ल ने स्मृति चिन्ह और नियुक्तिपत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
रैली के नियंत्रित एवं संचालित करने का कार्य गुजरात गौरव जीतू भाई मेहता ने किया ।
उक्त आयोजन में भाग लेने वालों में प्रताप पांडेय मुम्बई महाराष्ट्र ,देश दीपक त्रिपाठी उत्तर प्रदेश , नागपुर जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अन्जू पांडेय, नागपुर जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ स्मिता दुबे ,संगठन मंत्री-समीर भाई पंडया
सलाहकार-अमरीश भाई जानी
युवा अध्यक्ष-सनी भाई जानी
युवा उपाध्यक्ष-वीरल भाई भारद्वाज
प्रमुख सदस्य-हीतेश भाई पाठक
महेश पाठक
मीतेश भाई पंडया
अशोक भाई मढवी
यंशवत आचार्य
नीतिन भाई पंडया ,
यज्ञप्रकाश भाई जानी,गुजरात
फिल्म अभिनेत्री
रीया गोर एवं
राधी शुकल
फिल्म अभिनेता
रवि शर्मा एवं
जीत जानी ,महीला अध्यक्ष-दीपीका त्रिवेदी
उपाध्यक्ष-धात्री भट्ट
संगठन मंत्री-कल्पना लखनानी
सभ्य
शांती शुकल
रीटा जोशी
,सीमा जानी आदि प्रमुख रहे।
Next Story
Share it