Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीवर खुदाई से आई छतों-दीवालों में दरारे, लोगों ने जताया विरोध

सीवर खुदाई से आई छतों-दीवालों में दरारे, लोगों ने जताया विरोध
X
अयोध्या। फैजाबाद,
जल निगम विभाग के ठेकेदारे की राम नगरी अयोध्या में घोर लापरवाही एंव उदासीनता सामने आई है। उनके द्वारा बरहटा, कनीगंज में सीवर लाईन की खुदाई जेसीबी से कराएं जाने से अगल बगल के कुछ मकानों की छतों और दीवालों में काफी दरारे आ गई है, जिससे अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है। इसके कारण छत को बल्ली से रोका गया है और कुछ परिवार आसमान के तले रहने को आजकल विवश भी है, लेकिन अभी तक ठेकेदार व संबंधित विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगा है। शायद उसको किसी अप्रिय घटना का इंतजार है।

इसी कारण सोमवार को आसपास के लोगों ने खुदाई स्थल पर ही विरोध प्रकट करते हुए जमकर आक्रोश प्रकट किए और कार्य को ठीक से कराएं जाने की मांग करते हुए घरों व दीवालों में आई दरारों से हुए नुकशान की छति पूर्ति दिलाएं जाने की मांग उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर किया है। शिकायतकर्ता व पीडित राम कुमार निषाद पुत्र रामनुज द्वारा कहा गया है कि मेरे घर के सामने जल निगम के ठेकेदार की ओर से जेसीबी से सीवर लाईन खुदवाया जा रहा है। जिससे मेरे घर की छत व दीवार में काफी दरारे आ गई है। छत को किसी तरह बांस बल्ली लगाकर रोका गया है। इसके कारण हमकों सड़क पर रहना पड़ रहा है। ठेकेदार व संबंधित अधिकारी मेरी एक नहीं सुन रहे है। इसके कारण काफी नुकशान हुआ है। उससे छतिपूर्ति दिलाएं जाने की मांग उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेंजकर की है। वहीं बरहटा कनीगंज वार्ड के पूर्व पार्षद प्रत्याशी अजय यादव ने आक्रोश जताते हुए कहा कि यहा पर मानव जीवन के साथ ठेकेदार की ओर से खिलवाड किया जा रहा है। सीवर लाईन खुदाई के नाम पर लोगों के घरो व दीवालों को नुकशान पहुंचाया जा रहा है, जो कि अन्यायतुल्य है। उन्होंने मांग किया है कि खुदाई के नाम पर लोगों को छति न पहुंचाई जावे तथा सीवर खुदाई से हुए लोगों के नुकशान को ठेकेदार या संबंधित विभाग से छतिपूर्ति दिलवाया जावें।

सर्वविदित हो कि बरहटा कनीगंज में पतली सड़क को भी जेसीबी से लगभग 3 मीटर तक खुदवाया जा रहा है। इसके कारण बगल के मकानों व दीवालों को छति पहुंच रही है। लेकिन संबंधित विभाग के ठेकेदार व अधिकारी को इसकी फिक्र ही नहीं है।

यहा के स्थानीयजनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी फैजाबाद, महापौर अयोध्या और उ0 प्र0 जल निगम फैजाबाद के मुख्य अभियंता को शिकायती पत्र भेंजकर उचित कार्यवाही व छतिपूर्ति दिलाएं जाने की मांग की है।

इस दौरान विरोध जताने वालों में शत्रुघन चौहान, रमेश कुमार, सनोज चौहान, रंजीत, अजय निषाद, मिथिलेश, अरविंद निषाद, अजय रावत, प्रमोद मिश्र, राम लखन, राम किशुन यादव, राम प्रकाश व अनिल श्रीवास्तव सहित आदि लोग शामिल रहे।
छतिग्रस्त दीवाल व छतों की मरम्मत करवाया जाएंगा : अवनीश सिंह
अयोध्या। जल निगम विभाग के जेई अवनीश सिंह ने इस बावत पूछे जाने पर बताया है कि सीवर का कार्य ठीक से करवाया जा रहा है। यदि सीवर खुदाई से किसी की पुरानी छत व दीवालों में दरारे आई है तो जांच करके उसकी मरम्मत करवा दिया जाएगा। बहरहाल किसी भी कीमत पर सीवर लाईन की खुदाई से किसी को दिक्कत नहीं होने पाएंगा।
Next Story
Share it