Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सरकार उत्सव में मगन : जनता भुखमरी से बेहाल, पड़ोस से मांगकर लाई थी रोटियां, कम पड़ी तो लगा ली फांसी

सरकार उत्सव में मगन : जनता भुखमरी से बेहाल, पड़ोस से मांगकर लाई थी रोटियां, कम पड़ी तो लगा ली फांसी
X
निघासन-खीरी : पिछले दो दिनों से फांकाकसी में जी रहे परिवार में मांगकर लाया गया खाना कम पड़ने से क्षुब्ध कस्बे की एक दलित किशोरी ने फंदा लगाकर जान दे दी। एसडीएम ने मामले की जांच शुरू करा दी है। निघासन कस्बे की बाहरी बस्ती में कटान पीड़ित रहते हैं। इन्हीं में एक परिवार छोटेलाल का भी है। छोटेलाल की मौत के बाद उसकी पत्नी जगराना और तीन बच्चे झोपड़ी डालकर रह रहे हैं। बताया जाता है कि जगराना के घर कई दिनों से फांके की नौबत चल रही थी।
जगराना का कहना है कि पिछले दो दिनों से घर में अनाज का एक दाना नहीं था। वह उधार राशन लेने के लिए गई थी। इसी बीच उसकी बेटी ज्योति (15 वर्ष) पड़ोस से थोड़ा खाना मांगकर लाई। वह अपना खाना अपने भाई को देना चाहती थी, लेकिन उसकी बहन ने भी हक जताया तो रोटियां कम पड़ गईं। इन हालातों और भूख से परेशान ज्योति ने फंदा लगा लिया। उसे जिला अस्पताल लाया गया, यहां उसकी मौत हो गई। ज्योति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। उधर एसडीएम अखिलेश यादव का कहना है कि परिवार गरीब जरूर है, लेकिन उनका राशन कार्ड बना है। जनवरी का राशन लिया गया था। उन्होंने नायब तहसीलदार से रिपोर्ट तलब की है।
Next Story
Share it