Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुलायम सिंह ने किया ऐलान, मैनपुरी से ही लड़ेंगे चुनाव, तेजप्रताप कहां से लड़ेंगे इसका फैसला वे खुद करें

मुलायम सिंह ने किया ऐलान, मैनपुरी से ही लड़ेंगे चुनाव, तेजप्रताप कहां से लड़ेंगे इसका फैसला वे खुद करें
X

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर मैनपुरी से अपने राजनैतिक तार जोड़े। एलान किया कि वे अब आजमगढ़ से नहीं बल्कि मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। यह भी कहा कि उन्हें फंसाने के लिए उनके ही कुछ लोगों ने उन्हें आजमगढ़ में चुनाव लड़ने भेज दिया था। मैनपुरी से उन्हें पहचान मिली है। यही उनका घर है। रविवार को एक निजी समारोह में यहां पहुंचे मुलायम ने कहा कि मैनपुरी से लोकसभा चुनाव जीतकर वे रक्षा मंत्री बने। यहां के सांसद बनने के बाद उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का भी गौरव मिला। इसलिए अब वे मैनपुरी से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ से उनकी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी। लेकिन कुछ अपनों ने ही उन्हें वहां से चुनाव लड़ाकर फंसा दिया।

मैनपुरी के सांसद तेजप्रताप यादव कहां से चुनाव लड़ेंगे इस सवाल पर मुलायम ने तल्खी दिखाई और कहा कि इसका फैसला उन्हें करना है कि तेजप्रताप को कहां से चुनाव लड़ाया जाए। मुझसे ये सवाल न पूछा जाए।

मुलायम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को कांग्रेस नेता ने नीच कहा लेकिन कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर को पार्टी से निकालने के बजाय सिर्फ निलंबित किया। ऐसे नेता को पार्टी से निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा से उनके नीतिगत मतभेद हैं। लेकिन प्रधानमंत्री को जनता ने चुना है इसलिए इस तरह की टिप्पणी ठीक नहीं है।
मुलायम सिंह ने ईवीएम पर उठ रहे सवालों का समर्थन किया और कहा कि इससे छेड़खानी को लेकर पूरे देश में अविश्वास कायम हो रहा है। जापान में सबसे पहले ईवीएम का प्रयोग हुआ लेकिन फिर भी जापान में बैलेट से चुनाव होता है।

Next Story
Share it