Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कांग्रेस का दावा- ब्लूटूथ से कनेक्ट हो रही हैं EVM, जांच के लिए पहुंची चुनाव आयोग की टीम

कांग्रेस का दावा- ब्लूटूथ से कनेक्ट हो रही हैं EVM, जांच के लिए पहुंची चुनाव आयोग की टीम
X
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि ईवीएम मशीनें मोबाइल फोन से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट हो रही हैं। इस तरह की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग की टीम पोरबंदर के ठक्कर प्लॉट में पोलिंग बूथ पर पहुंची थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजुर्न मोधवाडिया ने शिकायत की कि तीन ईवीएम ब्लूटूथ उपकरणों से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने इस संदर्भ में स्क्रीनशॉट के साथ ईसीआई को शिकायत भेज दी है। इसके बाद गुजरात के मुख्य निवार्चन अधिकारी (सीईओ) बी.बी.स्वेन ने कहा, 'हम पोरबंदर में ईवीएम के ब्लूटूथ और वाईफाई से जुड़े होने की शिकायतों की जांच कर रहे हैं।' बता दें, पहले चरण में दोपहर दो बजे तक 35 फीसदी मतदान हुआ है। पहले चरण में कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर वोटिंग हो रही है। दूसरे चरण के चुनाव 14 दिसंबर को होंगे और मतगणना 19 दिसंबर को की जाएगी।
गुजरात विधानसभा चुनाव LIVE: दोपहर दो बजे तक 35 फीसदी मतदान
ईवीएम में खराबी की शिकायतें
सूरत क्षेत्र के कामरेज निवार्चन क्षेत्र से सुबह से ईवीएम मशीनों में खराबी की सात से आठ शिकायतें मिली हैं। लोग शिकायत कर रहे हैं कि वे सुबह से कतार में खड़े होने के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। कच्छ के मांडवी निवार्चन क्षेत्र में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें हैं। मांडवी से चुनाव लड़ रहे शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, "आखिर क्यों विशेष रूप से दलित समुदायों वाले क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की ईवीएम में खराबी आ रही है और यदि ईवीएम मशीनें काम नहीं कर रही हैं तो उन्हें तुरंत बदला जाए। यहां एक खराब मशीन को डेढ़ घंटे के बाद बदला गया।" साथ ही गोहिल ने कहा, मुझे दलित मतदाताओं के खिलाफ भाजपा के षडयंत्र का संदेह है लेकिन हम आश्वत हैं कि इसके बावजूद कांग्रेस इस बार सभी छह सीटों पर जीत दर्ज करेगी।'
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजुर्न मोधवाडिया ने शिकायत की कि जब वह पोरबंदर जिले के मोधवाड़ा गांव में वोट डाल रहे थे तो मीडियाकर्मी उन्हें कवर कर रहे थे लेकिन एसएसबी जवानों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। मोधवाडिया ने सवाल उठाया कि जब वोट डाल रहे अन्य नेताओं को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों को रोका नहीं जा रहा तो उन्हें कवर कर रहे मीडियाकर्मियों को क्यों रोका गया?
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) की पूर्व संयोजक रेशमा पटेल जब जूनागढ़ जिले के झनझारड़ा गांव में वोट डालने गईं तो पीएएएस के कई समर्थकों ने उनका विरोध किया। रेशमा पटेल बाद में भाजपा में शामिल हो गई थीं। पोरबंदर से भाजपा उम्मीदवार बाबूभाई बोखिरिया के खिलाफ मतदान केंद्र के पास नारेबाजी करने के लिए निवार्चन आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है।
Next Story
Share it