Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लुणावाडा में बोले PM मोदी- कांग्रेस को लगातार नकार रही है जनता

लुणावाडा में बोले PM मोदी- कांग्रेस को लगातार नकार रही है जनता
X
गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लुणावाडा में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को लगातार देश की जनता नकारती जा रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उसके गलत राजनीति की सजा मिल रही है. यूपी का ताजा उदाहरण देते हुए पीएम ने कहा कि यूपी के निकाय चुनाव में जनता ने कांग्रेस को नकार दिया.
यूथ कांग्रेस नेता सलमान निजामी के ट्वीट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को बताना चाहता हूं कौन मुझे गालियां दे रहा है, मेरे गरीब परिवार का मजाक बना रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए देश सर्वोपरि है और मेरा पूरा समय 125 करोड़ भारतीयों के लिए समर्पित है.
आरक्षण के सवाल पर कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम समाज को भटकाया है. कांग्रेस ने मुसलमानों से आरक्षण देने के झूठे वादे किए, लेकिन कांग्रेस ने किसी भी राज्य में आरक्षण का अपना वादा नहीं निभाया. पीएम ने कहा कि बीजेपी विकास के नाम पर वोट मांग रही है जबकि कांग्रेस जाति और विभाजनकारी नीतियों के जरिए वोट मांग रही है.
प्रधानमंत्री मोदी आज बडोली, आणंद, मेहसाणा में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम के अलावा राहुल गांधी भी मोदी के गृहनगर वडनगर समेत पाटन जिले के हारिज, बनासकांठा के कनोडर और वीजापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.दूसरे चरण के लिए 14 तारीख को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग होगी, इनमें अहमदाबाद, मेहसाणा, पाटन, गांधीनगर, वडोदरा आदि बड़े जिले शामिल हैं.
Next Story
Share it