Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मोदी ने गिनाए कांग्रेस नेताओं के 'बिगड़े बोल', कहा- मुझे क्या नहीं बोला गया : विजय तिवारी

मोदी ने गिनाए कांग्रेस नेताओं के बिगड़े बोल, कहा- मुझे क्या नहीं बोला गया : विजय तिवारी
X
गुजरात चुनाव में पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद आक्रामक नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने 'नीच' कहे जाने पर सोनिया गांधी और उनके परिवार पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि ये पहली बार नहीं है मुझे 'नीच' कहा गया है। इससे पहले भी सोनिया गांधी और उनके परिवार के सदस्यों ने भी इसका इस्तेमाल किया है।
पीएम ने कहा कि मुझे 'नीच' इसलिए बोला जा रहा है क्योंकि में गरीब परिवार में पैदा हुआ, क्योंकि में एक निचली जाति से तालुकात रखता हूं। मुझे नीच इसलिए बोला जा रहा है कि मैं गुजराती हूं। प्रधानमंत्री ने उनके खिलाफ कांग्रेस नेताओं द्वारा अपशब्द कहे जाने की गिनती गिना डाल दी।
उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मोदी सरकार 'राक्षस राज' की तरह है और मोदी 'रावण' हैं। आनंद शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी की मानसिक स्थिति सही नहीं है। जयराम रमेश ने मेरी तुलना 'भस्मासुर' से की थी। बेनी प्रसाद वर्मा ने मुझे 'पागल कुत्ता' कहा था। गुलाम नबी आजाद ने मुझे 'गंगू तेली' बताया था। क्या ये ऐसी बाते हैं जो हम पब्लिक लाइफ में कह सकते हैं?।
इससे पहले कलोल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने एक बार फिर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मसले पर सिब्बल की दलील पर कहा 'कांग्रेस नेता किसी भी पक्ष का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लेकिन वह अयोध्या मसले की सुनवाई टालने की बात कह रह हैं जबकि सभी पक्ष इसका समाधान चाहते हैं।'
पीएम ने आगे कहा 'आखिर वह क्यों आयोध्या केस की सुनवाई 2019 के बाद करवाना चाहते हैं इसके पीछे की वजह बताने की बजाय वह यह कहने में व्यस्त थे कि वह किसके वकील हैं और किसके नहीं। अगर वह सुन्नी वक्फ बोर्ड का प्रतिनिधित्व नहीं करते तो वह ये बताए कि आखिर वह किसका प्रतिनिधित्व करते हैं? क्यों कांग्रेस उन्हें पार्टी से नहीं निकालती?
बता दें कि मोदी गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 4 सभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने इससे पहले बनासकांठा में रैली को संबोधित किया। लोगों को बाढ़ की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि 'जब यहां के लोग बाढ़ से जूझ रहे थे तो कांग्रेस के सांसद बंगलूरू के स्वीमिंग पूल में आराम फरमा रहे थे। बीजेपी के कार्यकर्ता उस समय लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर राहत कार्यों में जुटे हुए थे।
पीएम ने कहा कि जिन्होंने बाढ़ जैसे बुरे वक्त में बनासकांठा के लोगों के साथ नहीं दिया उन्हें जिले या राज्य का प्रतिनिधित्व करने का हक नहीं है। पहले यहां के लोग मां नर्मदा की पूजा-अर्चना करने के लिए लंबी दूरी तय करते थे लेकिन बीजेपी ने मां नर्मदा के पानी को लोगों के घर तक पहुंचा दिया है।
पीएम ने एकबार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पढ़े लिखे नेता मुझे नीच बुलाते हैं, ये कांग्रेस की मानसिकता है। वो अपनी भाषा शैली के लिए जाने जाएंगे और हम अपने काम के लिए। कांग्रेस को जनता उनका जबाव बैलेट बॉक्स से देगी। पीएम मोदी बनासकांठा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा मणिशंकर अय्यर जब पाकिस्तान गए थे तो लोगों से कहा था कि मोदी को रास्ते से हटा दो फिर देखो कि भारत पाकिस्तान की शांति का क्या होता है। मैं पूछना चाहता हूं कि मुझे रास्ते से मुझे हटाने का मतलब क्या है? मेरा अपराध क्या है। क्या मेरा अपराध ये है कि मुझे लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है।
Next Story
Share it