Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी के वार्ड से भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त

सीएम योगी के वार्ड से भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त
X
गोरखपुर - उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के नायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली में उनके वार्ड का परिणाम बेहद चिंताजनक है। जिस वार्ड में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मतदान किया था, वहां से भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी नादिरा खातून ने जीत दर्ज की है।
प्रदेश भर के नगर निगमों में भाजपा का मोर्चा संभालने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने ही वार्ड में भाजपा प्रत्याशी को जीत नहीं दिला सके। गोरखपुर में उनके वार्ड पुराना गोरखपुर (वार्ड नंबर-68) में भाजपा प्रत्याशी जीतना तो दूर अपनी जमानत भी नहीं बचा सकी हैं। इस वार्ड में सभी दलों को परास्त करते हुए निर्दल प्रत्याशी नादिरा खातून ने जीत दर्ज की है। भाजपा को दूसरा स्थान हासिल हुआ है जबकि सपा तीसरे स्थान पर रही है।
पुराना गोरखपुर की सामान्य महिला सीट पर भाजपा प्रत्याशी माया को निर्दल प्रत्याशी नादिरा खातून ने 462 मतों से हराया है। विजेता नादिरा को जहां 1783 मत मिले, वहीं भाजपा प्रत्याशी माया 1321 मत ही हासिल कर सकीं। इस वार्ड में कुल 14600 मत थे, जिनमें से 4282 यानी 30 फीसद मत ही पोल हुए। इनमें विजेता नादिरा को 12.2 और माया को को 9.4 फीसद मत हासिल हुए। इस वार्ड में सपा की रानी अफसां को 511, कांग्रेस की अफसर जहां को 402, बसपा की सुफिया वारसी को 63 और एक अन्य निर्दल प्रत्याशी गीता को 173 मत मिले। विजेता प्रत्याशी के अलावा सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
नगर निगम चुनाव के मतदान के लिए मुख्यमंत्री योगी 22 नवंबर को गोरखपुर में मौजूद थे। उन्होंने वार्ड के कन्या प्रायमरी प्राइमरी स्कूल में मतदान किया था। मतदान के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने प्रदेश भर के नगर निगमों में भाजपा का बोर्ड बनने की बात पूरी दमदारी से कही थी।
Next Story
Share it