Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बलिया में बोगियों को छोड़ आगे बढ़ गया भृगु एक्सप्रेस का इंजन

बलिया में बोगियों को छोड़ आगे बढ़ गया भृगु एक्सप्रेस का इंजन
X
बलिया - मॉडल रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर रात बोगियों को छोड़कर भृगु एक्सप्रेस का इंजन आगे निकल जाने से अफरा-तफरी मच गई। शोरगुल सुनकर ड्राइवर ने इंजन को रोका और फिर से जोड़कर ट्रेन रवाना की गई।
स्टेशन पर दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पूरी तरह तैयार थी। स्टेशन से हरी झंडी मिली तो कपलिंग में गड़बड़ी के कारण ट्रेन का इंजन बोगियों को प्लेटफार्म पर छोड़कर ही आगे रवाना हो गया। यह देख यात्री हो-हल्ला मचाने लगे। देखते ही देखते इंजन 20 मीटर तक आगे बढ़ गया। इस दौरान प्लेटफार्म पर लोगों ने शोर-शराबा मचाया तो ट्रेन के चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर इंजन को रोक लिया। फिर दोबारा इंजन को वापस लाया गया और बागियों से जोड़ा गया। स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह ने ऐसी घटना से साफ इन्कार करते हुए कहा कि ट्रेन का इंजन जिस समय आगे बढ़ा उस समय ट्रेन रवाना नहीं हुई थी, बल्कि उसे शंटिंग कराई जा रही थी।

Next Story
Share it