Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लालू यादव बोले- लोग अब गाय से डरने लगे हैं, एक ने कहा- आपसे तो गाय भी डरती है, कहीं चारा न खा जाओ

लालू यादव बोले- लोग अब गाय से डरने लगे हैं, एक ने कहा- आपसे तो गाय भी डरती है, कहीं चारा न खा जाओ
X

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अधिकतर ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हैं। अब एक बार फिर लालू ने सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने देश में गोरक्षकों द्वारा की जा रही हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। लालू ने रविवार को ट्वीट कर कहा, 'पहले लोग शेर से डरते थे, लेकिन अब गाय से डरते हैं।' लालू के इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स का एक धड़ा चारा घोटाले को लेकर लालू पर तंज कस रहा है। एक ने ट्वीट कर कहा कि लोग भले ही गाय से डरते हों, लेकिन गाय आपसे डरती है, कहीं आप उनका चारा ना खा लें। वहीं कुछ लोगों ने कहा, 'क्योंकि हम गाय के लिए चारा महंगा लाएंगे और आप खा जाएंगे।'

इसके अलावा लालू ने पटना में आरजेडी की एक बैठक में कहा कि गाय व मवेशियों के साथ बढ़ते डर को देखकर बिहार के सारण जिले के सोनपुर का मवेशी मेला बिना मवेशियों वाले मेले में बदल गया है। सोनपुर का मेला एशिया का सबसे बड़ा मवेशियों का मेला माना जाता रहा है। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े तीन सालों में मोदी सरकार द्वारा 2014 के लोकसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने 'पूरी तरह से विफल रहने से लोग नाराज हैं।' लालू ने कहा कि लोग नोटबंदी व जीएसटी से भी परेशान हैं। उन्होंने कहा, "मोदी 2019 के तय समय से पहले 2018 में लोकसभा चुनाव करा सकते हैं।"उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को समय से पहले संसदीय चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा।

लालू ने कहा कहा कि जब भी लोकसभा चुनाव होंगे, विपक्षी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराएंगी। लालू प्रसाद ने कहा कि उनके बेटे व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, "हार्दिक पटेल व तेजस्वी यादव जैसे युवा नेता देश से सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फकेंगे।" लालू प्रसाद ने मीडिया से कहा कि वह विपक्ष को लक्षित करने के बजाय भाजपा व मोदी का पर्दाफाश करे। उन्होंने कहा, "अमेरिका व दूसरे विकसित देशों में मीडिया सत्तारूढ़ पार्टियों व उनके नेताओं का पर्दाफाश कर रही है। भारत में मीडिया विपक्ष के खिलाफ लड़ रहा है। यह बदलना चाहिए।"

Next Story
Share it