Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जल्द ही राम जन्मभूमि विवाद का होगा पटाक्षेप : प्रिंस तूसी

जल्द ही राम जन्मभूमि विवाद का होगा पटाक्षेप : प्रिंस तूसी
X
आज अयोध्या पहुंचे हैदराबाद के प्रिंस और मुगल वंशज याकूब हबीब उद्दीन तुसी ने रामलला का किया दर्शन

अयोध्या। फैज़ाबाद, वासुसेव यादव
विश्व प्रसिद्ध राम नगरी अयोध्या पहुंचे आज हैदराबाद के प्रिंस और मुगल वंशज याकूब हबीब उद्दीन तुसी ने रामलला के दर्शन किए।
इसके बाद उन्होंने अध्योध्या में जानकी घाट स्थित बड़ा स्थान पर संतों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर संतो से खुलकर चर्चा की।
हमारे संवाददाता से बातचीत में प्रिंस याकूब हबीब उद्दीन तुसी ने बताया कि हम अयोध्या में रहने वाले मुस्लिम और हिन्दू संतो से मिलने आए हैं, लेकिन यहां हिंदू-मुस्लमान आपस में जिस तरह से रह रहे हैं, यह देख काफी खुशी हुई।
उन्होंने कहा कि यहां गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिल रही है। मुगल वंशज याकूब हबीब उद्दीन तुसी ने कहा कि हिंदुस्तान में लोग जो जिस तरह से अफवाह फैला रहे हैं, वह गलत है।

श्रीश्री रविशंकर से हो चुकी है बात

उन्होंने बताया कि श्री श्री रविशंकर से तथा मुस्लिम लॉ बोर्ड के लोगों से मिलकर राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद के विवाद को सुलझाने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं। क्योंकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आपस में बैठकर फैसला कर लें। हालांकि, इस पर अब तक किसी ने पहल नहीं की। इसलिए आज हम अयोध्या आए हुए हैं। अयोध्या में जिस तरह हिंदू मुस्लिम का प्रेम है, वह हमेशा कायम रहे यही मेरी कामना है और राजनीतिक लोग इसको मुद्दा ना बनाएं।

गंगा-जमुनी की मिशाल है अयोध्या

हैदराबाद के प्रिंस और मुगल वंशज याकूब हबीब उद्दीन तुसी ने कहा कि दुनिया में यहां के माहौल जैसा कहीं देखने को नहीं मिला। यहां के लोग गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल हैं। एक प्रश्र के जवाब पर उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि विवाद में पहले हम इसलिए नहीं दाखिल हुए, क्योंकि यह एक राजनीतिक मुद्दा बन गया था। अब यह मौका आ गया है कि जल्द से जल्द आपस में सुलह कर रास्ता निकाले। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी यही चाहता है कि हम आपसी सुलह से इस विवाद का रास्ता निकालें।

उन्होंने कहा कि देश में आज लोग इस्लाम के नाम पर, मजहब के नाम पर लड़ाई पैदा कर रहे हैं। हम जल्द ही मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड व संतो के साथ बैठकर इस मसले का हल निकालेंगे और देश मे एक मिशाल कायम करेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ भी जाता है तो आपस की दरारें कभी खत्म नहीं होगा, इसलिए हम सभी प्यार मोहब्बत से आपसी सुलह से यह मसला हल करें तो ज्यादा अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में 5 दिसंबर से शुरू होने वाले तारीख से पहले ही इस मसले पर फैसला लिया जाएगा, जिसके लिए हम लोग लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
इस दौरान जानकी घाट मन्दिर के महंत स्वामी जनमेजय शरण महाराज व स्वामी परमहंस रामचन्द्रदास समाधि स्थल के निर्माणकर्ता समाजसेवी नारायण मिश्र आदि ने उनका स्वागत किये और कहा कि अयोध्या में राम मंदिर जल्द बने यही भगवान राम लला का दर्शन कर कामना की गईं।
Next Story
Share it