Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जेडीयू के बागियों को लालू ने लगाया 'मरहम', बोले, आरक्षण विरोधी हैं नीतीश

जेडीयू के बागियों को लालू ने लगाया मरहम, बोले, आरक्षण विरोधी हैं नीतीश
X
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जेडीयू में बगावत की राह पर निकल पड़े दो नेताओं उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक का समर्थन किया है. बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में लालू ने कहा कि श्याम रजक और उदय नरायण चौधरी बिल्कुल सही बोलते हैं.
बकौल लालू, पलटू राम यानी नीतीश कुमार आरक्षण विरोधी हैं और वो दलितों-वंचितों की आवाज़ नहीं सुनते. लालू ने जेडीयू के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि सूबे के बालू माफिया जेडीयू के सांसद आरसीपी सिंह के आदमी हैं और सभी से पैसा कलेक्शन करते हैं.
लालू ने कहा कि सृजन घोटाले में भी आरसीपी अधिकारियों से पैसा लेते थे जो बात किसी से छिपी नहीं है. लालू ने नीतीश कुमार पर शराब के बहाने हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार शराब नहीं पीते हैं तो उनको क्या नहीं मालूम कि शराब की होम डिलीवरी कैसे हो रही है.
जब शराबबंदी के बाद भी सूबे में हर जगह शराब मिल रही है तो इसी से अंदाजा लग रहा है कि शराबबंदी कितनी फ्लॉप है. पूर्व रेल मंत्री ने आगे कहा कि आरसीपी सिन्हा शराब के गोरखधंधे में लिप्त लोगों से फंड वसूलते हैं. उन्होंने कहा कि जदयू के प्रवक्ता के यहां अगर पटना के एसएसपी मनु महराज छापेमारी करें तो सारे पीने वाले लोग पकड़े जाएंगे.
लालू ने बीजेपी द्वारा गुजरात में लालू यादव और मुलायम सिंह यादव का पोस्टर जारी करने पर कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग यदुवंशियों का अपमान करते हैं. लालू ने कहा कि गुजरात और हिमाचल के चुनाव को सेमीफाइनल नहीं, बल्कि फाइनल माना जाए और इस मैच में बीजेपी हारेगी.
Next Story
Share it