Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

250 करोड़ से सुधरेंगे वाराणसी के 65 चौराहे

250 करोड़ से सुधरेंगे वाराणसी के 65 चौराहे
X
वाराणसी - काशी वासियों के लिए खुशखबरी है। केंद्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से काशी के चौराहों का कायाकल्प करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। वह दिन दूर नहीं जब काशी के चौराहे-तिराहे भी देश के प्रमुख शहरों की तरह साफ-सुथरे, अतिक्रमण मुक्त व अत्याधुनिक संसाधनों से लैस दिखेंगे। उम्मीद है कि अगले साल यानी वर्ष 2018 में काशीवासी अब ये नहीं कहेंगे कि अपना शहर 24 घंटे जाम के झाम में फंसा रहता है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत काशी के सभी 65 चौराहे-तिराहे का कायाकल्प करने के लिए 250 करोड़ रुपये की परियोजना को पंख लग चुके हैं। प्रथम चरण में शहर के 26 चौराहों को 'जीवन' देने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। दावा है कि जनवरी 2018 से चौराहों को नया रंग-रूप देने का काम शुरू हो जाएगा।
एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के यातायात सुधार से संबंधित यह योजना लगभग 500 करोड़ रुपये की है। 65 चौराहे-तिराहे का चयन किया गया है। प्रत्येक चौराहे-तिराहे के नए सिरे से निर्माण पर दो से ढाई करोड़ रुपये का खर्च लगभग आएगा। चौराहों के साथ सड़कों को दुरुस्त करने के लिए भी टेंडर जारी किया जा रहा है।
इन चौराहों व लगभग 100 मीटर दायरे से अतिक्रमण हटाने के साथ ही ट्रैफिक लाइट सिग्नल, जेब्रा लाइन, सेंसर स्पीड मीटर, सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। चौराहों-तिराहे के नए सिरे से निर्माण को लेकर टेंडर जारी कर दिए गए हैं। पांच कार्यदायी एजेंसियों ने रूचि दिखाई है।
Next Story
Share it