Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा नेताओं ने कुछ ऐसे मनाई दिवाली

सपा नेताओं ने कुछ ऐसे मनाई दिवाली
X
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से दीपावली पर्व को सादगी और गरीबों, असहायों के साथ मनाने का निर्देश दिया है. इसी क्रम में बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनाथालयों, वृद्धाश्रमों, अस्पतालों में जाकर दिवाली मनाई.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अनाथों, वृद्धों, विकलांगो, गरीब मरीजों और झुग्गी झोपड़ी निवासियों के बीच मिठाई, खील-चूरा, मोमबत्ती, गट्टा-खिलौने और मिट्टी के दीपक और रूई की बत्ती के पैकेट बांटे.
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि उत्सवों को सामूहिकता से ही मनाये जाने की परम्परा है. दीपावली के पर्व पर हम विकलांगो, असहायों, अनाथों और गरीबों के पास जाकर उनके साथ खुशियां बांटने गए हैं.
उन्होंने कहा कि इस दीप पर्व की खुशियों को बीजेपी सरकार ने छीनने का काम किया है. नोटबंदी, जीएसटी की मार के साथ महंगाई से आम आदमी की जिंदगी दूभर हो गई है. गरीबों, किसानों और नौजवानों के मन में निराशा है.
असहायों और कमजोर वर्ग के लिए बीजेपी नेतृत्व के मन में जरा भी संवेदना नहीं है. समाजवादी पार्टी ही उनके लिए सोचती है और समाजवादी सरकार के समय उनके हित की तमाम योजनाएं लागू की गई थीं.
इस दौरान राजकुमार मिश्र, विजय सारस्वत, अनीता यादव, जयसिंह जयंत, कुलदीप सिंह, राजबाला रावत ने सामग्री वितरण में विषेश सहयोग किया.
Next Story
Share it