Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद यूनिवर्सिटीः समाजवादी छात्रसभा ने लहराया परचम, अवनीश बने छात्रसंघ अध्यक्ष

इलाहाबाद यूनिवर्सिटीः समाजवादी छात्रसभा ने लहराया परचम, अवनीश बने छात्रसंघ अध्यक्ष
X
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में समाजवादी छात्रसभा ने परचम लहराया है। छात्रसभा के पैनल से चुनाव मैदान में उतरे पांच में से अध्यक्ष समेत चार प्रत्याशियों को विजय हासिल हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को महामंत्री की सीट पाकर ही संतोष करना पड़ा।
अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्रसभा के अवनीश कुमार यादव ने विजय हासिल की है। उन्होंने मृत्युंजय राव परमार को पराजित किया। एबीवीपी की प्रत्याशी प्रियंका सिंह तीसरे स्थान पर रहीं। एनएसयूआई के प्रत्याशी सूरज कुमार दुबे को चौथा स्थान मिला। अवनीश को 3226, मृत्युंजय को 2674, प्रियंका को 1588 और सूरज को 667 मत मिले।
उपाध्यक्ष पद भी समाजवादी छात्रसभा के नाम रहा। इस पद पर छात्रसभा के चंद्रशेखर चौधरी ने जीत दर्ज की। एवीबीपी के शिवम कुमार तिवारी दूसरे स्थान पर रहे। एनएसयूआई के विजय सिंह बघेल को तीसरा स्थान मिला। चंद्रशेखर को 2249, शिवम को 2177 और विजय को 1661 मत मिले।
महामंत्री पद पर एबीवीपी के निर्भय कुमार द्विवेदी विजयी हुए। निर्भय को 2132 मत मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे एनएसयूआई के अर्पित सिंह उर्फ राजकुमार ने 2071 वोट पाए। समाजवादी छात्रसभा के रोहित कुमार यादव 1949 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। संयुक्त मंत्री पद पर समाजवादी छात्रसभा के भरत सिंह ने जीत हासिल की। उन्होंने आदर्श शुक्ला को पराजित किया। भरत को 2051 और आदर्श को 1421 मत मिले। इस पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी प्रदीप कुमार मौर्य 973 मत पाकर पांचवें स्थान पर रहे जबकि एनएसयूआई के प्रत्यूष तिवारी को चौथा स्थान मिला। प्रत्यूष ने 1234 वोट प्राप्त किए।
सांस्कृतिक सचिव पद भी समाजवादी छात्रसभा के नाम रहा। इस पद पर अवधेश कुमार पटेल शानू ने विजय पाई। अवधेश को 3801 मत मिले। दूसरे स्थान पर एबीवीपी के अभिषेक कुमार अवस्थी उर्फ कवि दीपक रहे। उन्होंने 2889 मत हासिल किए।
कला संकाय प्रतिनिधि स्नातक के पद पर दिग्विजय सिंह दिग्गी, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि स्नातक के पद पर शिवानंद यादव गुरु, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि स्नातक के पद पर सुधांशु जीते हैं जबकि विधि संकाय प्रतिनिधि स्नातक के पद पर गोपाल नाथ कर्ण पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। परास्नातक/शोध प्रतिनिधि कला संकाय के पद पर अभिलाश कुमार ने विजय हासिल की है। परास्नातक/शोध प्रतिनिधि वाणिज्य संकाय के पद पर सुनील कुमार पटेल, परास्नातक/शोध प्रतिनिधि विधि के पद पर अवधेश कुमार सिंह और परास्नातक/शोध प्रतिनिधि विज्ञान के पद पर सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की।
किसे मिले कितने वोट
एबीवीपी को सिर्फ महामंत्री पद ही मिल सका है. अध्यक्ष पद पर सपा छात्र सभा के अवनीश यादव विजयी घोषित किये गए हैं. उन्हें 552 वोटों से जीत मिली है. अवनीश को 3226 वोट मिले हैं. निर्दलीय मृत्युंजय राव परमार को 2674, एबीवीपी की प्रियंका सिंह 1588, एनएसयूआई के सूरज दूबे को 667 और आइसा के शक्ति सिंह रजवार को 350 वोट मिले हैं.
उपाध्यक्ष पद पर सपा छात्र सभा के चंद्रशेखर चौधरी ने बहत्तर वोटों से जीत दर्ज की है. चंद्रशेखर चौधरी को 2249 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले एबीवीपी के शिवम तिवारी को 2177 और तीसरे स्थान पर रहे विजय सिंह बघेल को 1661 वोट हासिल हुए हैं.
महामंत्री पद पर एबीवीपी के निर्भय कुमार द्विवेदी को नजदीकी मुकाबले में जीत मिली है. निर्भय को 2132 वोट मिले हैं और उन्हें इकसठ वोटों से जीत हासिल हुई. महामंत्री पद पर दूसरे स्थान पर रहे अर्पित सिंह राजकुमार को 2071 और तीसरे स्थान पर रहे सपा छात्र सभा के रोहित कुमार यादव को 1949 वोट मिले हैं.
संयुक्त सचिव पद पर सपा छात्र सभा के भारत सिंह ने 2051 वोट पाकर 630 वोटों से और सांस्कृतिक सचिव पद पर छात्र सभा के ही अवधेश कुमार पटेल ने 3801 वोट हासिल कर 912 वोटों से जीत दर्ज की है. संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के प्रदीप मौर्य को पांचवा स्थान हासिल हुआ है.
यूपी की सियासत पर भी हो सकता है असर
इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के यह नतीजे आने वाले दिनों में यूपी की सियासत पर अपना असर डाल सकते हैं. इलाहाबाद की फूलपुर सीट पर जल्द ही उपचुनाव होना है, जबकि समूचे यूपी में अगले महीने नगर निकायों के चुनाव होने हैं. विपक्षी पार्टियां छात्रसंघ चुनाव के नतीजों से यूपी की योगी सरकार की लोकप्रियता व उसके कामकाज पर सवालिया निशान भी खड़े करेंगी.
Next Story
Share it