Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एनकाउंटर पर बोले अखिलेश यादव, इससे नहीं ठीक होगी कानून व्यवस्था

एनकाउंटर पर बोले अखिलेश यादव, इससे नहीं ठीक होगी कानून व्यवस्था
X
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ किये जा रहे एनकाउंटर पर सवाल खड़े किये हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बागपत और ग्रेटर नोएडा में हुए एनकाउंटर की सीबीआई से जांच करने की मांग करते हुए पुलिस पर हत्या का आरोप भी लगाया है.
आगरा में मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि एनकाउंटर से सूबे की कानून व्यवस्था ठीक नहीं होगी. एनकाउंटर से कानून व्यवस्था दुरुस्त करना सही रास्ता नहीं है. बीजेपी सरकार की वजह से ही कानून व्यवस्था बिगड़ी है.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि बागपत और ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने जिनके एनकाउंटर किये हैं, उनके घरवाले इन्साफ मांग रहे हैं. बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है.
इसके अलावा अखिलेश ने सपा की राष्ट्रीय अधिवेशन की सफलतापूर्वक समापन के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम किये जाएंगे. अखिलेश ने कहा कि पार्टी नेताजी की है, वे जब चाहें आएं और जाएं.
Next Story
Share it