Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पूर्वांचल में बाढ़ का कहर: गोरखपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे बंद

पूर्वांचल में बाढ़ का कहर: गोरखपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे बंद
X
योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में बाढ़ का संकट आ पड़ा है. वहीं राप्ती नदी पर बने नौसड़ बांध पर रिसाव को देखते हुए गोरखपुर-लखनऊ हाईवे को बंद कर दिया गया है. जिला प्रशासन के बुलावे पर एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है.
लखनऊ-गोरखपुर राज मार्ग पर स्थित गौरव पेट्रोल पंप के पास मुख्य सड़क से ही रिसाव शुरू हो चुका है. जिसके चलते इस मार्ग को प्रशासन ने रोक दिया. वहीं गोरखपुर से नेपाल जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. बता दें कि लखनऊ से जाने वाले वाहनों को बायपास होकर जाने दिया जा रहा है. शहर के दो दर्ज़न से ज्यादा मुहल्लों में पानी घुस जाने के कारण लोग पलायन को मज़बूर हो गए हैं.
नेपाल से छोड़े गए पानी और लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर और आसपास के इलाकों में जलभराव हो गया है.गोरखपुर से होकर 6 नदियां बहती हैं. इन नदियों पर 64 बांध बनाए गए हैं. इनमें से 8 ओवर सेंसिटिव हैं तो 9 सेंसिटिव हैं. अगर इनकी ओर ध्यान न दिया गया तो गोरखपुर में बाढ़ के हालात बद से बदतर हो जाएंगे.
राप्ती नदी पर बने डोमिनगढ़ बांध में 6 दिन पहले से रिसाव हो रहा था. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों और नगर आयुक्त प्रेमप्रकाश सिंह ने भी सिंचाई विभाग को दी थी, लेकिन इस अलर्ट पर ध्यान नहीं दिया गया.
इस वजह से राप्ती नदी का दबाव बढ़ने पर रेगुलेटर नंबर एक का जर्जर स्टील का चद्दर टूट गया. रेगुलेटर टूटने से तिवारीपुर इलाके की जफ़र कालोनी के 300 से अधिक घरों में पानी लग गया. वहीं गोरखपुर के अलावा महराजगंज और सिद्धार्थनगर जिलों में हालत खराब होने की खबर है.
Next Story
Share it