Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सिक्किम में चीनी सैनिकों का दुस्‍साहस, भारतीय जवानों से की धक्का-मुक्की, दो बंकर भी नष्ट किए

सिक्किम में चीनी सैनिकों का दुस्‍साहस, भारतीय जवानों से की धक्का-मुक्की, दो बंकर भी नष्ट किए
X
सिक्किम में भारतीय सीमा में चीन के दुस्‍साहस की खबर है. सीमा नियमों का उल्‍लंघन करते हुए चीनी सैनिक सिक्किम सेक्‍टर में भारतीय सीमा में घुस आए. वे भारतीय सेना के जवानों से भी उलझ गए और उन्‍होंने दो बंकर भी नष्‍ट कर दिए. यह घटना डोका ला इलाके में हुई.
सिक्किम के डोका ला इलाके में पिछले 10 दिन से दोनों सेनाएं आमने-सामने हैं. आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि चीनी सैनिकों ने इसी दौरान कैलाश मानसरोवर यात्रा के जत्‍थे को भी रोक दिया.
चीनी सैनिकों को भारतीय सीमा में और आगे बढ़ने से रोकने के लिए भारतीय सेना को काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्‍होंने चीनी सैनिकों को रोकने के लिए लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल पर मानव दीवार बनाई. कई जवानों ने घटना का वीडियो बनाया और तस्‍वीरें भी खींची हैं.
जो बंकर नष्‍ट किए गए हैं वो डोका इलाके के लाल्‍टन में हैं. 20 जून को दोनों सेनाओं के अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग हुई लेकिन तनाव कम नहीं हुआ.
इस इलाके में चीनी दखल की यह पहली घटना नहीं है. सिक्किम-भूटान-तिब्‍बत जंक्‍शन वाली इस सीमा पर नवंबर 2008 में भी चीनी सेना ने भारत के कुछ अस्‍थायी बंकर नष्‍ट कर दिए थे.

Next Story
Share it