Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

संजय सिंह ने केजरीवाल को भेजा इस्तीफा

संजय सिंह ने केजरीवाल को भेजा इस्तीफा
X
एमसीडी चुनाव में कुल 48 सीटों पर‌ ही सिमट कर रह गई आम आदमी पार्टी के अंदर से एक के बाद एक इस्तीफे की पेशकश आ रही है।
अलका लांबा और दिलीप पांडेय के बाद अब पार्टी की पंजाब यूनिट पर के अध्यक्ष संजय सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे ‌द‌िया है। उन्होंने अपना इस्तीफा केजरीवाल को भेज द‌िया है। उनके सात ही पंजाब के सह प्रभारी दुर्गेश ने भी अपने पद से इस्तीफा दे द‌िया है।

आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक दिलीप पांडेय ने कल दिया था इस्तीफा
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप की करारी हार के बाद इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। विधायक अलका लांबा के इस्तीफे की पेशकश के बाद पार्टी के प्रदेश संयोजक दिलीप पांडेय ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है। दिलीप पांडेय ने निगम चुनावों के हार की जिम्मेदारी खुद पर ली है।

पार्टी की करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए दिलीप पांडेय ने कहा कि उन्होंने आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी भी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दे दी है। पांडेय ने केजरीवाल से गुजारिश की है कि वह इस पर जिम्मेदारी को किसी और नेता को सौंप दें।

बता दें कि लोक सभा चुनाव के बाद दिलीप पांडेय को पार्टी ने संयोजक पद की जिम्मेदारी दी थी। इनके पद पर रहते हुए पार्टी ने 2015 का विधानसभा चुनाव लड़ा और 70 में से 67 सीटें जीतकर सत्ता पर काबिज हुई।

निगम चुनाव से पहले आप ने आशीष तलवार को दिल्ली प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया था। पार्टी ने दोनों को प्रचार अभियान की रणनीति तैयार करने और इसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी थी।

चुनाव परिणाम आने से दो दिन पहले ही दिलीप पांडे ने आशंका जताई थी कि एक्जिट पोल में भाजपा की जीत दिखाकर कोशिश हो रही है कि ईवीएम से छेड़छाड़ से हुई जीत को सही साबित किया जा सके।
Next Story
Share it