Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

कौनसी शिक्षा व्यवस्था देना चाहते है भाजपा शासन में भाजपा संगठन के लोग- यश यादव

कॉलेज परिसर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कॉलेज के प्रोफेसर दिनेश गुप्ता एबीवीपी के छात्रों के पैर पड़ कर माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं, प्रोफेसर दिनेश गुप्ता एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के पैरों में गिर गिर कर माफी मांग रहे हैं।

X

मंदसौर

मंदसौर के राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह , भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह और आरएसएस से संसद पहुंचे राकेश सिन्हा से सवाल पूछा है ये कौनसे राष्ट्रभक्तो का निर्माण हो रहा है भाजपा शासन में ,भाजपा संघठन के लोग शिक्षा के मंदिर में जबरदस्ती कक्षाएं बाधित करते है जब कोई रोकता है तो उसे देशद्रोही साबित करने लगते है , समाजवादी पार्टी ये आरोप लगाती है जो इन्हे आरएसएस और भाजपा में सिखाया जाता है ये संगठन वहीं कर रहे है ।

मंदसौर के राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय से एक शर्मनाक वाकया सामने आया है। यहां कॉलेज परिसर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कॉलेज के प्रोफेसर दिनेश गुप्ता एबीवीपी के छात्रों के पैर पड़ कर माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं, प्रोफेसर दिनेश गुप्ता एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के पैरों में गिर गिर कर माफी मांग रहे हैं। कॉलेज के अंदर एबीवीपी के छात्र नारेबाजी कर रहे थे प्रोफेसर गुप्ता ने उन्हें रोका कि अगर आपको नारेबाजी करनी है तो परिसर के बाहर जाकर करो ,यहां पर दूसरे छात्रों को पढ़ाई में व्यवधान पैदा होता है ।इसी से एबीवीपी के कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने प्रोफेसर पर देशद्रोह का आरोप लगा दिया। एबीवीपी के छात्रों ने प्रोफेसर पर यह आरोप लगाया कि हम भारत माता के नारे लगा रहे थे और प्रोफेसर दिनेश गुप्ता ने रोका, देश द्रोह के आरोप से व्यथित होकर प्रोफेसर दिनेश गुप्ता ने एबीवीपी के छात्रों के पैर पकड़कर माफी मांगी। यह शर्मनाक घटना मंदसौर शासकीय राजीव गांधी महाविद्यालय की है जिसमें एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी के कारण एक प्रोफेसर को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के पैर पकड़ पकड़ कर माफी मांगना पड़ रही है।

शिक्षा के मंदिर में शिक्षकों के साथ ये बहुत ही दुखद ,निंदनीय कृत्य है जनता इनके कृत्यों का परिणाम आगामी चुनाव में देगी ।

Next Story
Share it