Janta Ki Awaz
दिल्ली NCR

मै AAP का हर चक्रव्यूह जानता हूं, केजरीवाल के खिलाफ पूरा सबूत है.

मै AAP का हर चक्रव्यूह जानता हूं, केजरीवाल के खिलाफ पूरा सबूत है.
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर दो करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप लगाने के बाद आज सुबह-सुबह दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा मीडिया के सामने आए और एलान किया है कि वो केजरीवाल का चक्रव्यूह तोड़ना चाहते हैं और दावा किया कि उनके पास केजरीवाल के खिलाफ पूरा सबूत है.

लेकिन जिस अंदाज़ में कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए, अपनी बातें मीडिया के सामने रखीं, कपिल मिश्रा का अंदाज़ वही था जो कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के दौरान अरविंद केजरीवाल का हुआ करता था.
कपिल मिश्रा ने चुनौती भी अरविंद केजरीवाल के अंदाज़ में ही दी. कभी अरविंद केजरीवाल भी बड़े बड़े नेताओं से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ लेने की चुनौती दिया करते थे. अब इसी अंदाज़ में कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को चुनौती दी है.

कपिल ने कहा, ''वो करावलनगर सीट से इस्तीफा देते हैं और केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से इस्तीफा दें, फिर तय हो जाए कि किस सीट से चुनाव लड़ना है.'' कपिल मिश्रा सीट तय करने की छूट अरविंद केजरीवाल को दे रहे हैं. यानी कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि वो चाहें तो नई दिल्ली या करावलनगर सीट से चुनाव लड़ लें.
Next Story
Share it