Janta Ki Awaz
बिहार

लालू के 'सपनों के मॉल' पर मोदी सरकार ने लगाई रोक

लालू के सपनों के मॉल पर मोदी सरकार ने लगाई रोक
X
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में बन रहे लालू यादव परिवार के बहुचर्चित मॉल पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने रोक लगा दी है। आरोप है कि मॉल बनाने से पहले पर्यावरण मंजूरी नहीं ली गई थी। इस निर्माणाधीन मॉल के मालिकों में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का नाम है। उनकी कंपनी डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर 115 कट्टा जमीन है जिस पर 750 करोड़ रुपये की लागत से बहुमंजिला मॉल बनाया जा रहा था। राजद के ही विधायक अबु दोजाना की कंस्ट्रक्शन कंपनी इस मॉल का निर्माण करवा रही थी।
भाजपा नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का आरोप है कि इस मॉल के निर्माण में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 का उल्लंघन किया गया है। मोदी का कहना है कि दो लाख वर्गफुट से ज्यादा क्षेत्रफल में हो रहा निर्माण स्टेट इन्वॉयरमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी से अनुमति हासिल किए बिना ही शुरू कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि जब मामला मीडिया में आया तब 1 अप्रैल को इसके लिए आवेदन किया गया है। सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
Next Story
Share it