Janta Ki Awaz
राजनीती

PDP से गठबंधन पर आज बड़ा फैसला ले सकती है BJP, शाह ने मंत्रियों को बुलाया

PDP से गठबंधन पर आज बड़ा फैसला ले सकती है BJP, शाह ने मंत्रियों को बुलाया
X

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू कश्मीर सरकार में शामिल पार्टी के सभी मंत्रियों और कुछ शीर्ष नेताओं को अत्यावश्यक बैठक के लिए मंगलवार को नई दिल्ली बुलाया है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कश्मीर के इन नेताओं से अमित शाह दोपहर 12 पार्टी कार्यालय पर बैठक करेंगे.

बीजेपी सूत्रों ने बताया, अमित शाह राज्य में गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्री द्वारा आक्रामक कार्रवाई शुरू करने से पहले जम्मू कश्मीर मंत्रिमंडल में शामिल पार्टी के सभी मंत्रियों की राय लेना चाहते हैं.

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अभी तक राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की सलाह पर ही कदम उठाती रही है, चाहे वह रमजान के दौरान सीजफायर का मसला हो या अलगाववादी धड़ा हुर्रियत कांफ्रेंस के साथ वार्ता का मुद्दा हो. मगर कहा जा रहा है कि मोदी सरकार अब कोई भी फैसला बीजेपी मंत्रियों की सलाह के बिना नहीं ले सकती है.

राज्यपाल शासन पर ले सकते हैं राय

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय की मुख्य चिंता अमरनाथ यात्रा को लेकर है.मंत्रालय को आशंका है कि आतंकी कहीं तीर्थयात्रियों को निशाना न बना दें. सूत्रों का कहना है कि अमित शाह पार्टी के मंत्रियों से यह जानना चाहेंगे कि अगर हालात में सुधार होने की गुंजाइश बनती हो तो क्या जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू कर दिया जाए. साथ ही पूछा जा सकता है कि राज्यपाल शासन लागू करने की वजह से सत्ताधारी पीडीपी से बीजेपी के रिश्ते तो प्रभावित नहीं होंगे?

इससे पहले जम्मू कश्मीर बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई-भाषा से राज्य के पार्टी के सभी मंत्रियों के दिल्ली बुलाए जाने की पुष्टी की है. उन्होंने कहा, 'बैठक के लिए पार्टी के सभी मंत्रियों को नई दिल्ली बुलाया गया है.' कयास लगाए जा रहे हैं, अमित शाह कश्मीर की समस्याओं और सियासी हालातों पर चर्चा कर सकते हैं.

किसे किसे बुलाया गया

प्रदेश बीजेपी प्रमुख रवींदर रैना और पार्टी महासचिव (संगठन) आशोक कौल को भी बैठक के लिए तुरंत बुलाया गया है. अमित शाह के बुलाने पर सभी नेताओं ने सोमवार को फौरन ट्रेन पकड़ ली, जो मंगलवार को दिल्ली पहुंच जाएंगे.

जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेताओं को दिल्ली बुलाने का फैसला ऐसे समय लिया गया है जब केंद्र सरकार ने राज्य में घोषित सीजफायर को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है. सरकार ने सेना से कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ फिर से कार्रवाई शुरू करने को कहा है.

जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए बीजेपी के कैबिनेट मंत्री को फौरन बुलाया जाना अहम माना जा रहा है. हालांकि बैठके के बाद ही पता चल पाएगा कि वास्तव में पार्टी नेताओं को इतनी जल्दी बुलाने के पीछे का क्या मकसद है.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सीजफायर करने के बावजूद आतंकी हमलों में कमी न आने और वरिष्ठ पत्रकार की हत्या से राज्य के हालात जटिल हो गए हैं.

Next Story
Share it