Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

कोरोना के पहले मामले की पुष्टि, देश में दो नए मामले आए सामने

कोरोना के पहले मामले की पुष्टि, देश में दो नए मामले आए सामने
X

नई दिल्ली, । भारत सरकार ने कोरोना वायरस के दो नए मामलों की जानकारी दी है। दिल्ली और तेलंगाना में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों की हालत स्थिर है और उनपर निगरानी रखी जा रही है। देश में कुल मामलों की संख्या 5 हो गई है। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार दोनों में एक मरीज हाल ही में इटली से लौटा था। जबकि, एक यूएई से लौटा है। इससे पहले केरल में तीन मामलों की पुष्टि हुई थी। तीन चीन से लौटे थे। हालांकि, तीनों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

दिसंबर में चीन के वुहान शहर में इसका पहला मामला सामने आया था। इसके बाद से यह 60 से अधिक देशों में फैल गया है। पूरे विश्व में इससे 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। चीन में मरने वालों की संख्या 2,912 हो गई है। वहीं, 80,026 मरीजों की संख्या हो गई है। बता दें कि चीन के बाद दक्षिण कोरिया में सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिल गया है। यहां अभी तक मरीजों की संख्या 4,335 हो गई है। जर्मनी में सोमवार को मरीजों की संख्या 129 से बढ़कर 150 हो गई।



Next Story
Share it