Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

दिल्ली के लोगों को आज भी लोकपाल का इंतजार-पीएम

दिल्ली के लोगों को आज भी लोकपाल का इंतजार-पीएम
X

दिल्ली के लोगों को आज भी लोकपाल का इंतजार-पीएमपीएम मोदी ने कहा कि पहली बार, 50 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है. पहली बार, 10 करोड़ गरीब परिवारों तक टॉयलेट की सुविधा पहुंची है. पहली बार, 8 करोड़ गरीब बहनों की रसोई में गैस का मुफ्त कनेक्शन पहुंचा. पीएम ने कहा कि पहली बार, देश को लोकपाल भी मिला, देश के लोगों को तो लोकपाल मिल गया, लेकिन दिल्ली के लोग आज भी इंतजार कर रहे हैं. इतना बड़ा आंदोलन और इतनी बड़ी-बड़ी बातें की गई थी, उन सबका क्या हुआ?

l70 साल बाद मिला राम मंदिर- पीएम मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को धारा 370 से मुक्ति कितने साल बाद मिली, 70 साल बाद. राम मंदिर पर फैसला 70 साल बाद आया. करतारपुर कॉरिडोर 70 साल बाद बना. भारत बांग्लादेश बॉर्डर मुद्दा 70 साल बाद सुलझा. देश को CAA 70 साल बाद मिला. नेशनल वॉर मेमोरियल 50 साल बाद बना. शत्रु सम्पत्ति कानून 50 साल बाद बना. बोडो समझौता 50 साल बाद हुआ. 84 दंगा के दोषियों को सजा 34 साल बाद मिली. सीडीएस का गठन 20 साल बाद हुआ.

विपक्षी पूछते हैं मोदी को इतनी जल्दी क्यों है?- PMप्रधानमंत्री नरेंद्र ने पूर्ववर्ती सरकार पर बरसते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के रहते हुए रोड़े अटकाए जाते रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में नफरत की जगह नहीं है.

पीएम ने कहा, "21वी सदी का भारत नफरत की नहीं बल्कि विकास की राष्ट्रनीति से चलेगी. अचानक विरोधी और विपक्षी कहते है मोदी जी इतनी जल्दी क्या है इतनी तेज़ी से एक के बाद बड़े फैसले क्यों ले रही है. देश को विकास को करना है तो दशकों पुरानी समस्याओं से मुक्ति पानी होगी."

केजरीवाल ने गरीबों का हक मार लिया- मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने गरीबों का हक मार लिया और केंद्र की योजनाएं नहीं लागू किया. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली को बदलने के लिए AAP को बदलना जरूरी है. पीएम ने कहा कि जो लोग मौजूदा दौर में सत्ता में हैं वे राजनीति के अलावा कुछ नहीं करते हैं. PM ने कहा कि दिल्ली की सरकार केंद्र की योजना लागू होने नहीं दे रही है. क्या गरीबों को घर नहीं मिलना चाहिए, सरकार को लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहिए लेकिन दिल्ली की ये सरकार ऐसा करने नहीं दे रही है. ये लोग सकारात्मक सोच के साथ काम नहीं कर सकते हैं. दुर्भाग्य से दिल्ली की सत्ता गलत लोगों के हाथ में है.

नल में जल होगा, वो भी स्वच्छ- पीएम मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां झुग्गी है वहां पर पक्का घर बनेगा, उन्होंने कहा कि ये पक्का घर ऐसा होगा, जिसमें गैस कनेक्शन होगा, नल होगा, जल होगा और जो जल होगा वो स्वच्छ होगा

Next Story
Share it