Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

जब अनुपम खेर से लेकर अमिताभ बच्चन तक कई एक्टर्स बोले- 'धर्म से पहले मैं हिंदुस्तानी

जब अनुपम खेर से लेकर अमिताभ बच्चन तक कई एक्टर्स बोले- धर्म से पहले मैं हिंदुस्तानी
X

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। खास बात ये है कि इस बार किसी सामाजिक मुद्दे में बॉलीवुड भी खबरों में हैं। दरअसल, कई बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस हिंसा का खुलेतौर पर विरोध किया है और कुछ ने तो विरोध प्रदर्शन में हिस्सा भी लिया। वहीं कुछ बॉलीवुड सेलेब्स इस मामले को लेकर चुप है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मांग की है कि उन्हें भी अपना पक्ष रखना चाहिए।

ऐसे में सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, तब्बू समेत कई स्टार्स हिंसा का विरोध कर रहे हैं। वीडियो में स्टार्स किसी भी एक व्यक्ति के खिलाफ होने वाली हिंसा के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में बॉलीवुड स्टार्स के साथ सचिन तेंदुलकर भी दिख रहे हैं, जो धर्म से पहले हिंदुस्तानी होने की बात कहते हैं और फिर सभी एक्टर्स 'मैं हिंदुस्तानी' बोलते नजर आ रहे हैं।


अब यह वीडियो शेयर करते हुए लोग अपील कर रहे हैं कि इन बॉलीवुड सेलेब्स को एक बार फिर ऐसा वीडियो बनाना चाहिए। साथ ही इन ट्वीट्स के माध्यम से हिंसा पर चुप लोगों को अपनी राय देने के लिए भी कहा गया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग लगातार इसके खिलाफ कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि इसमें शामिल कुछ लोगों ने जेएनयू हिंसा पर अपनी राय भी दी है।

अगर बॉलीवुड की बात करें तो हाल ही में दीपिका पादुकोण जेएनयू में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में जेएनयू गई थीं और उनकी इस विजिट पर काफी बवाल मचा हुआ है। वहीं इससे पहले मुंबई में हुए प्रोटेस्ट में अनुराग कश्यप, तापसी पन्नी, दिया मिर्जा, विशाल भारद्वाज समेत कई लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया था।

Next Story
Share it