Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

मुंबई में प्रोटेस्ट, दिखे 'फ्री कश्मीर' के पोस्टर

मुंबई में प्रोटेस्ट, दिखे फ्री कश्मीर के पोस्टर
X

मुंबई राजधानी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार रात हुई हिंसा के खिलाफ मुंबई में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर जुटे लोगों ने जेएनयू घटना के खिलाफ नारेबाजी की और छात्रों पर हमले के दोषियों को पकड़ने की मांग की। हालांकि सोमवार शाम को इस विरोध प्रदर्शन के दौरान 'कश्मीर की आजादी' की मांग करते पोस्टर भी लहराते दिखे, जो हैरान करने वाला है। बता दें कि सोमवार को जेनएयू स्टूडेंट्स पर हुए हमले के विरोध में हुतात्मा चौक से गेटवे तक मार्च निकाला गया। इसमें आईआईटी बॉम्बे, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस के अलावा कई दूसरे शैक्षणिक संस्थानों के स्टूडेंट्स शामिल हुए। स्टूडेंट्स ने कहा कि आज ये जेएनयू के साथ हुआ, कल किसी और के साथ होगा, और फिर हमारे साथ भी हो सकता है। ऐसे में इसके खिलाफ आवाज उठानी जरूरी है। रैली के दौरान 'हमें चाहिए आज़ादी' और 'तानाशाही नहीं चलेगी' के जमकर नारे लगे।


सोमवार की शाम हुतात्मा चौक से गेटवे के लिए जॉइंट ऐक्शन कमिटी फॉर सोशल जस्टिस के नेतृत्व में निकाले गए इस मार्च में सैकड़ों लोग शमिल हुए थे। तकरीबन एक घंटे के बाद हुतात्मा चौक से निकली रैली गेटवे पहुंची थी। रैली में स्टूडेंट्स, अलग-अलग सामाजिक संस्थाओं के अलावा फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां शामिल हुईं। गेटवे ऑफ इंडिया पर हुए विरोध प्रदर्शन में अनुभव सिन्हा, अनुराग कश्यप, दीया मिर्जा, जोया अख्तर, राहुल बोस, विशाल भारद्वाज, तापसी पन्नू जैसी फिल्‍मी हस्तियां भी शामिल हुईं।

Next Story
Share it