Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

नागरिकता कानून का देश के मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं- पीएम मोदी

नागरिकता कानून का देश के मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं- पीएम मोदी
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग देश में झूठ फैला रहे हैं, अफवाह फैला रहे हैं, इन लोगों को पहचानने की ज़रूरत है. ये 2 तरह के लोग हैं. एक वो लोग जिनकी राजनीति दशकों तक वोटबैंक पर ही टिकी रही है और दूसरे वो लोग जिनको इस राजनीति का लाभ मिला है. पीएम ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले और खुद को भारत का भाग्य विधाता मानने वाले, आज जब देश की जनता द्वारा नकार दिए गए हैं, तो इन्होंने अपना पुराना हथियार निकाल लिया है- बांटों, भेद करो और राजनीति का उल्लू सीधा करो. पीएम ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून भारत के किसी नागरिक के लिए, चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान, के लिए है ही नहीं, ये बात संसद में कही गई है. पीएम ने कहा कि ये कानून का इस देश के अंदर रह रहे 130 करोड़ लोगों से कोई वास्ता नहीं है.

Next Story
Share it