Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

अमृतसर में समर्थकों ने होर्डिंग पर लगाई सिद्धू के साथ इमरान की फोटो, प्रशासन ने उतरवाए

अमृतसर में समर्थकों ने होर्डिंग पर लगाई सिद्धू के साथ इमरान की फोटो, प्रशासन ने उतरवाए
X

अमृतसर। पिछले चार महीने से चुप्पी साधे बैठे पंजाब सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंहसिद्धू को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमा गई है। नौ नवंबर को करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए सिद्धू को पाकिस्तान से भेजा आमंत्रण पत्र मिलने के बाद समर्थक क्रेडिट लेने में जुट गए हैं। मंगलवार को समर्थकों ने अमृतसर में कई जगह सिद्धू और इमरान खान के फोटो वाले होर्डिंग्स लगा दिए। इन होर्डिंग्स में कॉरिडोर का क्रेडिट सिद्धू को दिया गया है।

उधर, सिद्धू-इमरान के होर्डिंग्स सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन एक्शन में आ गया और तुरंत शहर से होर्डिंग्स उतरवा दिए गए। देर शाम तक नगर निगम की टीमें भी सिद्धू-इमरान की होर्डिंग्स ढूंढती नजर आई। हालांकि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस बाबत कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

ये लिखा है होर्डिंग में

नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी मास्टर हरपाल सिंह वेरका की तरफ से लगवाए गए होर्डिंग्स में लिखा हुआ है कि 'करतारपुर साहिब का लांघा खुलवाउण वाले 'असली हीरो', 'असी पंजाबी हिक ठोक के केहदे हां कि इसदा सेहरा नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान नू जांदा ए, क्योंकि असी कृतघ्न नइ हां।' (करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुलवाने वाले असली हीरो, हम पंजाबी दावा ठोक कर कहते हैं कि इसका सेहरा नवजोत सिंह सिद्धू व इमरान खान को जाता है क्योंकि हम लोग अहसान फरामोश नहीं हैं )

पाकिस्तान से पहले फोन और फिर आया आमंत्रण पत्र

पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने करतार कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए सिद्धू को पाकिस्तान बुलाने के लिए निमंत्रण भेजने का फैसला लिया था। कुछ दिन पहले पाकिस्तान के सीनेटर फैसल जावेद खान ने पीएम इमरान खान के निर्देश पर सिद्धू के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। अब फैसल ने सिद्धू को नौ नवंबर को कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान में होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित किया। सोमवार को सिद्धू के कार्यालय में इमरान खान द्वारा भेजा गया आमंत्रण पत्र भी पहुंच गया है।

Next Story
Share it