Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

दलितों पर अत्याचार के मुद्दे पर आज लोकसभा में होगी चर्चा

दलितों पर अत्याचार के मुद्दे पर आज लोकसभा में होगी चर्चा
X

नई दिल्ली: दलितों पर अत्याचार के मुद्दे पर आज लोकसभा में चर्चा की जाएगी. लोकसभा में यह चर्चा नियम 193 के तहत होगी. सरकारी सूत्रों के मुताबिक गोरक्षा के नाम पर हिंसा में लिप्त लोगों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निशाना साधने के बाद सरकार दलित अत्याचार के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अब अधिक आरामदायक स्थिति में है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में देश के अलग-अलग जगहों पर दलितों की पिटाई के मामले सामने आ चुके है. दलितों पर अत्याचार को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है. पीएम मोदी दलितों पर हुए हमलों के मुद्दे पर कह चुके है कि यदि कोई हमला करना चाहता है तो उन पर करे, दलितों पर नहीं. मोदी ने हैदराबाद में अपनी यात्रा के दौरान कहा था कि यदि हमला करना है तो मुझ पर करो, दलितों पर नहीं, यदि गोली मारनी है तो मुझे मारें.

इससे पहले मोदी ने गौरक्षको द्वारा दलितों के खिलाफ की गई हिंसा पर अपना बयान दिया था. मोदी ने गौरक्षकों को असामाजिक तत्व बताते हुए कहा था कि ये लोग गाय की रक्षा के नाम पर दुकान चला रहे हैं. मोदी ने कहा था कि इससे उन्हें दुख होता है.

उन्होंने राज्य सरकारों से कहा कि तथाकथित गाय रक्षकों पर दस्तावेज तैयार करें क्योंकि उनमें से 80 फीसदी रात में अवैध गतिविधियां करते हैं और दिन में गाय हिमायती बन जाते हैं. लोकसभा में चर्चा दोपहर 2 बजे शुरु होगी. सरकार की ओर से चर्चा का जवाब केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह देंगे.

Next Story
Share it