Janta Ki Awaz
मनोरंजन

"ख़्वाहिशाँ" वीकेंड का समापन करेंगे गायक श्रीनाथ और रूबी

ख़्वाहिशाँ वीकेंड का समापन करेंगे गायक श्रीनाथ और रूबी
X


गायक और सामाजिक लोग भी बनेंगे लाइव सेशन का हिस्सा

गाज़ियाबाद - लॉक डाउन के दौरान सामाजिक संगठन ख़िदमत ए अवाम युवा समिति के तमाम कार्यकता जरुरात्ममदों तक राशन और खाना पहुँचा रहे है जिसको हर कोई सराह रहा है वहीं समिति का फेसबुक लाइव सेशन भी चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें देश और विदेश के हुनरमंद अपने हुनर से रूबरू करा रहे है।

बीते दिन पूर्व कैप्टन सुरेंद्र चंद ठाकुर इसका हिस्सा बनें और युवाओं को सकारात्मकता से लेकर फिटनेस की एहमियत पर बारीकी से गौर कराई, वहीं पूर्व क्रिकेटर रहे चेतन्य नंदा ने क्रिकेट में अपनी किस्मत आज़मा रहे युवाओ को बेशकीमती टिप्स समिति के लाइव के जरिये दी। इंग्लैंड में डॉ शरजील खान ने लाइव के जरिये ही कोरोना से जुड़ी विशेष जानकारियां साझा की।

कवियत्री अंजू मल्होत्रा, संयोगिता मिश्रा,रवि चौहान, मोहित चौहान,निग़ाह ने भी अपने लेखनी के बेशकीमती हुनर से रूबरू कराया और तारीफ़े बटोरी।

दुबई में पेशे से फ़िज़ियोथेरेपिस्ट और शायरा हिना अब्बास ने भी अपने शे'र और नज़्म से सैकड़ो लोगों की सराहनाएं पाई।

शायरों और शख्सियतों के बीच लाइव में व्यस्त रहा पूरा सप्ताह का समापन के तौर पर कई हिट गाने दे चुके गायक श्रीनाथ पोरवाल और रूबी टोरस को समिति ने चुना।

दोनों बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के साथ बतौर सिंगर मंच साझा कर चुके है। रूबी एमटीवी स्प्लिट्सविला में रह चुकी है और गायिका के अलावा एंकरिंग के लिए भी खास तौर पर पहचान रखती है।

समिति ने जल्द ही सामाजिक शख्सियतों को भी सम्मान के तौर पर लाइव सेशन का हिस्सा बनाने का भी इशारा दिया

Next Story
Share it