Janta Ki Awaz
मनोरंजन

सोशल मीडिया पर साल की सबसे बड़ी खलनायिका

नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के लिए यह साल अभी तक बहुत विवादास्पद रहा है। राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी कंगना कई विवादों की वजह से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही हैं। इन विवादों की वजह से कंगना ब्रांड को नुकसान पहुंचा है। राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने, ऋतिक रोशन के साथ कथित विवाद, पासपोर्ट पर उम्र विवाद जैेसे कई कारणों से सोशल मीडिया पर कंगना ब्रांड नकारात्मक होता जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी उनके पक्ष-विपक्ष में खेमें बंट चुके हैं। इन विवादों से कंगना ब्रांड के खिलाफ ट्विटर पर नकारात्मक हैशटैग भी ट्रेंड कर रहे हैं।

राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद कंगना द्वारा दिए गए एक साक्षात्कार के बाद ट्विटर पर लोगों का रुझान उनके लिए नकारात्मक होता चला गया। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ ‘हैशटैग कैरेक्टरलैस कंगना’, ‘हैशटैग फेक फेमिनिज्म’ जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।

हाल के दिनों में कंगना के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्रेंड हैशटैग में ‘हैशटैग ओपन लैटर टू कंगना’, ‘हैशटैग ऋतिक कंगना मस्ट वॉच वीडियो’ ट्रेंड हुए है। 17 मई को ‘हैशटैग फेक फेमिनिस्ट कंगना’ दो दिन तक ट्रेंड करता रहा। वहीं, 19 मई को ‘हैशटैग क्वीन ऑफ लाइज’ ट्रेंड होता रहा। कंगना के पासपोर्ट पर उनकी उम्र और उनकी वास्तविक उम्र में अंतर की वजह से उपजे विवाद से भी 21 मई 23 मई तक सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ नकारात्मक माहौल बना।
Next Story
Share it