Janta Ki Awaz
मनोरंजन

शाहरुख खान की एक झलक पाने में गई फैन की जान

शाहरुख खान की एक झलक पाने में गई फैन की जान
X

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान सोमवार को अपनी आगामी फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के लिए मुंबई के बॉम्बे सेंट्रल स्टेशन से शाम 5.40 बजे की अगस्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए. फिल्म का प्रमोशन कुछ अलग तरह से करने के लिए ही शाहरुख खान मुंबई से दिल्ली तक का सफर रेल से तय कर रहे हैं, लेकिन खुशी का ये मौका दुख में बदल गया है.

'रईस' की ट्रेन जब वडोदरा स्टेशन पहुंची तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी और इस भीड़ में एक शख्स की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर खबरें फैलने के बाद हर स्टेशन पर शाहरुख के हजारों फैन्स उनकी झलक देखने पहुंच रहे थे.

ट्रेन के दरवाजे पर आकर शाहरुख भी फैंस को अपनी झलक देने पहुंचे. इसी बीच रात में वडोदरा स्टेशन पर देर रात जब ट्रेन पहुंची लोगों की भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी. बताया जा रहा है कि करीब 1.5 लाख लोग बड़ोदरा स्टेशन पर शाहरुख की झलक देखने पहुंच गए.

वडोदरा रेलवे स्टेशन पर शाहरुख की एक झलक देखने पूर्व काउंसिलर फरीद खान भी पहुंचे थे, जिनकी एक रिश्तेदार पत्रकार थी. ट्रेन छूटने के बाद भीड़ में हुई धक्का-मुक्की की वजह से फरीद खान का दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गई.

शाहरुख खान ने इस मौत पर दुःख जताते हुए कहा कि "हमें बहुत बुरा लग रहा है और बहुत अफ़सोस है उनकी मौत का. वो दिल के मरीज़ थे और ट्रेन छूटने के बाद भीड़ में ऐसा हादसा हुआ और उनकी मौत हो गई. हम मुंबई से बहुत ख़ुशी-ख़ुशी निकले थे ट्रेन के सफर का लुत्फ़ उठा रहे थे मगर इस घटना की वजह से बहुत अफसोस हो रहा है".

varodra-2

वडोदरा स्टेशन पर भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. इसमें भीड़ में कई लोगों को चोटें भी आई. बताया जा रहा है कि 2 पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है.

vadodra-railway-station

बता दें कि ट्रेन के इस सफर में शाहरुख के साथ उनकी टीम के लोग भी ट्रेन में मौजूद हैं. ट्रेन मंगलवार सुबह 10.55 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. खास बात यह है कि इस बार वह प्लेन के बजाय ट्रेन से दिल्ली आ रहे हैं.


साभार : News18Hindi

Next Story
Share it