Janta Ki Awaz
मनोरंजन

जायरा के समर्थन में आईएएस का पोस्ट हुआ वायरल

जायरा के समर्थन में आईएएस का पोस्ट हुआ वायरल
X

नई दिल्ली। आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म 'दंगल' में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम जम्मू- कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिलने के बाद से चर्चा में हैं। जायरा को लेकर उठे विवाद के बाद कश्मीर के आईएएस ऑफिसर शाह फैजल ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला जो काफी वायरल हो रहा है।
शाह फैजल ने जायरा वसीम के विवाद को लेकरफेसबुक पर जो पोस्ट डाला है उसमें उन्होंने लिखा है कि पहले कश्मीर में अगर आपकी मुर्गी अंडा देती थी तो लोग कहते थे 'वूना कानसी वनाख'- किसी को मत बताना। हमारे पूर्वज समझदार थे। अब समय आ गया है कि हम उसी दौर में वापस चले जाएं जहां किसी को अपने पड़ोसियों के बारे में भी पता नहीं होता था। अगर आपका बच्चा कुछ अच्छा कर रहा है तो उसे अपने तक ही रखें। मेरी सलाह है कि किसी को भी यह ना बताएं, क्योंकि उसे अपनी अचीवमेंट के लिए माफी मांगनी पड़ सकती है। शाह के इस पोस्ट के बाद कुछ लोगों ने उन्हें भी निशाने पर ले लिया तो वहीं कुछ लोगों ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें अपनी बात पर ही रहना चाहिए और लोगों से माफी नहीं मांगनी चाहिए।
बता दें कि जायरा जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिलीं थी और अपनी इस मुलाकात के बाद वो अलगाववादियों के निशाने पर आ गईं थीं। जिसके बाद जायरा ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से परेशान होकर माफी मांगी थी लेकिन विवाद को और बढ़ता देख उन्होंने अपना यह पोस्ट डिलीट कर दिया था। जायरा को निशाने पर लिए जाने के बाद बहुत सी हस्तियां उनके समर्थन में सामने आईं थीं। जिसमें गीता फोगाट, आमिर खान, अनुपम खेर और जावेद अख्तर जैसे लोगों का नाम शामिल हैं। आमिर खान ने जायरा का समर्थन करते हुए कहा था कि जायरा को फिलहाल अकेला छोड़ दो, वो एक 16 साल की मासूम बच्ची है, उसे इस तरह से परेशान करना ठीक नहीं है।
Next Story
Share it